scorecardresearch
 

नोकिया के नए एंड्रॉयड फोन का नाम लीक

मोबाइल फोन बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया के नए एंड्रॉयड फोन का नाम उजागर हो गया है. इस फोन का सभी को इंतज़ार है.

Advertisement
X
इस फोन का हो रहा है इंतजार...
इस फोन का हो रहा है इंतजार...

मोबाइल फोन बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया के नए एंड्रॉयड फोन का नाम उजागर हो गया है. इस फोन का सभी को इंतज़ार है.

Advertisement

ट्विटर यूजर @evleaks ने इस फोन के प्रेस शॉट्स लीक कर दिए हैं. इसे नोकिया X नाम दिया गया है.

यह फोन बार्सीलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लान्च किया जाएगा. इस प्रेस विज्ञप्ति में नोकिया X को हरे रंग में दिखाया गया है. पिछले दिनों नोकिया के सोशल मीडिया अकाउंट पेज को भी हरा कर दिया गया था, लेकिन बाद में यह रंग हटा दिया गया था.

बताया जाता है कि इस फोन का इंटरफेस भी विडोंज फोन की तरह ही है. लेकिन यह गूगल की सुविधाओं के वंचित रहेगा. इसकी बजाय नोकिया ने इसमें अपान ऐप्प स्टोर जोड़ लिया है.

इस फोन के बारे में जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक इसका स्क्रीन 4 इंच का है और इसमें 1.2 जीएचजेड डुअल कोर स्नैपड्रैगन 200 प्रॉसेसर है. इसमें 5 एमपी कैमरा है और इसका रैम 512 एमबी का है. इसमें ब्लूटुथ 4.0 और ऐंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) ऑपरेटिंग सिस्टम है. यह डुअल सिम स्मार्टफोन है.

Advertisement
Advertisement