scorecardresearch
 

आ रहा है नोकिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन आशा 230!

नोकिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन आशा 230 जल्‍द ही बाजार में आने वाला है. एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक यह फोन भी आशा 501 की तरह कर्व वाला होगा और इसमें डुअल सिम की व्यवस्था होगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

नोकिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन आशा 230 जल्‍द ही बाजार में आने वाला है. एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक यह फोन भी आशा 501 की तरह कर्व वाला होगा और इसमें डुअल सिम की व्यवस्था होगी. बताया जा रहा है कि यह कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा.

Advertisement

नोकिया आशा 230 का टचस्क्रीन टीएफटी कैपेसिटिव होगा और यह 2.8 इंच का होगा. इसका रिजॉल्यूशन 320X240 पिक्सल का होगा. इसका डायमेंशन 58.6X99.5X13.2 मिमी होगा. यह बेहद हल्का यानी महज 89 ग्राम का होगा. इसमें सिर्फ एक ही कैमरा होगा जो 1.3 मेगापिक्सल का होगा और यह पीछे होगा. फ्रंट में कोई कैमरा नहीं होगा.

इसका इंटरनल रैम 64 एमबी का होगा और इसमें एक माइक्रो एसडी स्लॉट होगा जिसमें 312 जीबी तक स्टोरेज क्षमता होगी. यह 2जी को ही सपोर्ट करेगा. इसमें जीआरपीएस, ब्लूटूथ वगैरह भी होगा लेकिन सस्ता होने की वज़ह से इसमें वाई फोई नहीं होगा.

इसकी बैटरी 1020 एमएएच क्षमता की होगी और यह 12 घंटे का टॉक टाइम दे सकेगी. इसमें आप लगातार 40 घंटों तक म्यूजिक सुन सकते हैं.

फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने अपने नए फोन की कीमत के बारे में अभी तक कुछ भी नहीं बताया है लेकिन इतना तय है कि यह बेहद सस्ता नोकिया स्मार्टफोन होगा.

Advertisement
Advertisement