scorecardresearch
 

Nokia Asha 501 लॉन्‍च, 48 घंटे चलेगी बैटरी

आपका इंतजार खत्‍म हुआ. Nokia Asha 501 आज लॉन्‍च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को ड्यूल और सिंगल सिम दोनों वर्जन में पेश किया गया है

Advertisement
X
Nokia Asha 501
Nokia Asha 501

आपका इंतजार खत्‍म हुआ. Nokia Asha 501 आज लॉन्‍च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को ड्यूल और सिंगल सिम दोनों वर्जन में पेश किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 99 डॉलर यानी लगभग 5347 रुपये के आसपास रखी गई है.

Advertisement

Nokia Asha 501 में कौन-कौन से फीचर हैं, यहां पढ़ें:

1. Asha 501 में स्‍क्रीन फुल टच सपोर्ट है. फोन में 3 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 320×240 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है.

2. फोन में सिंगल और ड्युल दोनों सिम के ऑप्‍शन हैं.

3. इसमें 3.2 मेगापिक्सल का कैमरा है.

4. फुल चार्ज होने पर Asha 501 17 घंटों का टॉक टाइम देता है.

5. Asha 501 में 48 दिनों का स्‍टैंडबाय टाइम है. ड्युल सिम में 26 दिनों का स्‍टैंडबाय टाइम दिया गया है.

6. Asha 501 2जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ 3.0 को सपोर्ट करता है.

7. Asha 501 में 64 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट से 32 जीबी तक मैमोरी एक्‍पेंडे की जा सकती है.

8. Asha 501 बाजार में गहरे लाल, गहरे हरे, नीले, पीले, सफेद और काले रंगों में मौजूद है.

Advertisement

9. Asha 501 में अंग्रेजी के साथ आप हिन्‍दी में मैसेज और मेल टाइप कर सकते हैं. यह फोन अपने वर्चुअल कीबोर्ड की मदद से मलयालम और तमिल जैसी कई भारतीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है.

10. इसमें फेसबुक, ट्विटर जैसे कई ऐप्स प्रीलोडिड है. स्मार्टफोन में नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर, फॉरस्कवैयर, बीज्वैल्ड 3, प्लांटस वर्सेज जॉम्बिज जैसे अन्य ऐप्स भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement