आ गया, आ गया, आ गया. डुअल सिम वाला सस्ता, अच्छा और टिकाऊ फोन नोकिया आशा 502 आ गया. ये फोन बिक्री के लिए नोकिया स्टोर पर उपलब्ध है. इसकी कीमत है 5739 रुपये.आइए जानते हैं क्या हैं इस बजट फोन की खूबियां.
5 एमपी कैमरा, फ्लैश के साथ
अमूमन बजट फोन का कैमरा उतना बेहतर नहीं होता. मगर नोकिया आशा 502 का कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इतना ही नहीं इसमें अत्याधुनिक एलईडी फ्लैश भी है. फोन के कैमरा का फोकस फिक्स्ड रहता है. यानी यूजर्स के लिए आसानी का मामला है ये.
3 इंच की है टच स्क्रीन
ये फोन नोकिया के डिवेलप किए गए आशा 1.1 प्लेटफॉर्म पर चलता है. इसकी 3 इंच की टच स्क्रीन है. अगर फोन की स्पीड तय करने वाली रैम की बात करें तो इसमें 64 एमबी की रैम है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है.
खूब करो फेसबुक, वीचैट
फोन चाहे स्मार्ट हो या बजट वाला, सोशल साइट्स पर एक्टिव सबको रहना होता है. इस चीज को ध्यान में रखते हुए आशा 502 में फेसबुक,ट्विटर, लिंकडिन, ट्विटर, वीचैट जैसे कई पॉपुलर एप्स हैं. हालांकि इसमें व्हाट्स एप इन बिल्ट नहीं है, इसे डाउनलोड किया जा सकता है.
2जी और वाई फाई दोनों पर चलता है
आशा 502 एक फीचर फोन है और यह 3जी नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है. यानी फोन 2जी नेटवर्क पर ही चल सकता है. इसके अलावा वाई फाई पर भी फोन चलाया जा सकता है.
स्टैंडबाई मोड पर 24 दिन तक ऑन
आज के वक्त में फोन की बैटरी को लेकर सब माथापच्ची करते रहते हैं. आशा 502 में 1010 mAh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि यह फोन लगातार बात करने पर 13.7 घंटे तक चल सकता है. स्टैंडबाई मोड में फोन 24 दिन तक चल सकता है.
छह-छह कलर्स का ऑप्शन
आशा 502 कुल छह कलर्स में उपलब्ध है. रेड, ग्रीन, ब्लू, येलो, ब्लैक और व्हाइट.