मोबाइल की दुनिया के भरोसेमंद ब्रांड नोकिया ने अपने ड्यूअल सिम हैंडसेट्स आशा 502 और 503 को बाजार में बिक्री के लिए उतार दिया है. जल्द ही ये फोन भारतीय बाजार में भी उपलब्ध हो जाएंगे. हालांकि इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.
सैमसंग और अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनियों से सीधी टक्कर से गोते लगा रही नोकिया लगातार नए हैंडसेट्स लॉन्च कर रही है. अपने इस ताजा फोन आशा 502 में कंपनी ने 7.62 सेमी का डिस्प्ले लगाया है, जिसका रिजॉल्यूशन QVGA (320 x 240) है. दूसरे डिस्प्ले फीचर्स के साथ ही फोन में ब्राइटनेस कंट्रोल, ओरिएंटेशन सेंसर, लो पावर मोड, कर्व्ड डिस्प्ले और स्क्रीन डबल टैप सरीखी सुविधाएं हैं.
फोन 5 मेगापिक्सल कैमरा और एलईडी फ्लैश से लैस है. जिसका वीडियो रिजॉल्यूशन QVGA (320 x 240) है. वीडियो कैमरा यू ट्यूब ब्राउजिंग को भी सपोर्ट करता है. इससे इतर इस फोन में BL-5A 1010 mAh की बैटरी है जो 13.7 घंटे 2G टॉकटाइम का दावा करती है. ड्यूअल सिम मोड में फोन का दावा अधिकतम 24 घंटे स्टैंडबाइ देने का है.
दूसरी ओर, आशा 503 मॉडल भी ड्यूअल सिम फोन है और 5 मेगापिक्सल कैमरे के साथ ही फ्लैश लाइट से लैस है. इस फोन में भी 502 की तरह 7.62cm डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन QVGA (320 x 240) है. वहीं, इसके डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास लगा है जो इसे 502 से अलग बनाता है. फोन की बैट्री BL-4U 1200 mAh है, जो यूजर को 2G के साथ 12 घंटे और 3G के साथ 4.5 घंटे का टॉकटाइम देने का दावा करता है. इस फोन में फेसबुक, ट्विटर, लाइन, व्हाट्सएप जैसे कई सोशल App प्रीलोडेड हैं.