scorecardresearch
 

जनवरी में नोकिया लेकर आएगा दो शानदार स्‍मार्टफोन

मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी नोकिया जनवरी 2014 में अपने दो स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. लुमिया 1320 और 525 स्‍मार्टफोन जनवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में बाजार में उपलब्‍ध होंगे.

Advertisement
X

मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी नोकिया जनवरी 2014 में अपने दो स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. लुमिया 1320 और 525 स्‍मार्टफोन जनवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में बाजार में उपलब्‍ध होंगे. फिनलैंड की इस कंपनी ने हाल ही में अपने 6 इंच के फैबलेट लुमिया 1520 को भारतीय बाजार में पेश किया है, जिसकी कीमत 46,499 रुपये रखी गई है.

Advertisement

नोकिया लु‍मिया 1520 की ही तरह 1320 भी 6 इंच स्‍क्रीन साइज में उपलब्‍ध होगा. लेकिन लुमिया 1320 की खासियत इसका किफायती होना ही होगा. इसी तरह लुमिया 525 भी 520 की ही तरह 4 इंच स्‍क्रीन साइज का स्‍मार्टफोन होगा. माना जा रहा है कि लुमिया 525 की कीमत लुमिया 520 से कम होगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक दोनों ही हैंडसेट्स की कीमतों का खुलासा नहीं किया है.

लुमिया 1320 की खासियत:
सीपीयू:
1.7 गीगाहर्ट्ज क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन डुअल कोर
ऑपरेटिंग सिस्‍टम: माइक्रोसॉफ्ट का नया विंडोज 8.1 ओएस
स्‍क्रीन साइज: 6 इंच (फैबलेट)
कैमरा: 5 मेगापिक्‍सल और वीडियो कॉलिंग के लिए वी‍जीए कैमरा (नोकिया का दावा है कि वह नोकिया प्रो कैम और नोकिया स्‍मार्ट कैम मोड को एक साथ एक एप्‍लीकेशन में लेकर आया है.)
रैम: 1 जीबी
मेमोरी: 8 जीबी इनटर्नल, 64 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड से एक्‍सपेंडेबल
क्‍लाउड स्‍टोरेज: 7 जीबी का क्‍लाउड स्‍टोरेज
बैटरी: 3400 एमएएच. 2जी में 25 घंटे और 3जी में 21 घंटे तक का टॉकटाइम

Advertisement


लुमिया 525 के फीचर्स
सीपीयू:
1 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर स्‍नैपड्रैगन एस4 प्रोसेसर
ऑपरेटिंग सिस्‍टम: विंडोज 8
स्‍क्रीन साइज: 4 इंच
कैमरा: 5 मेगापिक्‍सल, फ्रंट कैमरा नहीं
रैम: 1 जीबी
मेमोरी: 8 जीबी इनटर्नल, 64 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड से एक्‍सपेंडेबल
बैटरी: 1430 एमएएच. 2जी में 16.9 घंटे और 3जी में 10.6 घंटे तक का टॉकटाइम

Advertisement
Advertisement