scorecardresearch
 

नोकिया Lumia 925: एक साथ खींचें 10 तस्‍वीरें

लंदन में नोकिया ने अपना नया मोबाइल फोन Lumia 925 लॉन्‍च कर दिया है. नोकिया का दावा है कि इस फोन में दुनिया की सबसे आधुनिकतम तकनीक और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement
X
Nokia Lumia 925
Nokia Lumia 925

लंदन में नोकिया ने अपना नया मोबाइल फोन Lumia 925 लॉन्‍च कर दिया है. नोकिया का दावा है कि इस फोन में दुनिया की सबसे आधुनिकतम तकनीक और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका स्‍मार्ट कैमरा एक साथ 10 फोटो खींच सकता है.

मेटल डिजाइन वाले इस स्मार्टफोन में प्योरव्यू कैमरा टेक्नॉलजी है. कंपनी के मुताबिक इस टेक्नॉलजी की वजह से फोटो और वीडियो बहुत अच्‍छी क्‍वालिटी के होंगे. साथ ही मेटल डिजाइन होने की वजह से Lumia सीरीज के बाकी फोन्‍स की तुलना में इसका वजन काफी कम है. यही नहीं इसके डिस्‍प्‍ले में गोरिल्‍ला ग्‍लास का इस्‍तेमाल किया गया है, जिससे स्‍क्रैच लगने का खतरा भी नहीं है.

यह फोन यूरोप और चीन के बाजार में जून तक लॉन्‍च होगा. भारत में इसके लॉन्‍च होने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

नोकिया Lumia 925 के फीचर्स:
1. इस फोन में प्‍योरव्‍यू 8.7 मेगापिक्‍सल का कैमरा है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन, ऑटोफोकस, हाई पावर ड्यूल एलईडी फ्लैश और 1.2 मेगापिक्सल वाइड ऐंगल का फ्रंट कैमरा भी है.

2. नोकिया ने इस फोन में आधुनिकतम स्‍मार्ट कैमरा सॉफ्टवेयर का इस्‍तेमाल किया है. इस स्‍मार्ट कैमरे से एक साथ 10 फोटो खींचे जा सकते हैं और यूजर इसमें से अपनी पसंद के फोटो चुन पाएगा.

3. नोकिया Lumia 925 में 1080पी एचडी की वीडियो रिकॉर्डिंग है.

4. Lumia 925 में 1280x768 रिजॉल्यूशन वाला 4.5 इंच का एमोलेड वीएक्सजीए डिस्प्ले है. 4.5 इंच के डिस्पले स्क्रीन के चलते यह एपल के आईफोन5 से भी बेहतर बताया जा रहा है.

5. इस फोन में 1.5 गीगाहर्त्ज ड्यूल-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है.

6. इस फोन में 1 GB की रैम और 16 जीबी का स्टोरेज है.

7. यह फोन विंडोज़ 8 पर चलता है.

8. इस फोन में 2000mAh की बैटरी है.
 
9. Lumia 925 फिलहाल ब्लैक, सिल्वर और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा.

Advertisement
Advertisement