अगर आप नया मोबाइल फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सीजन की सबसे बेस्ट डील हो सकती है. मोबाइल वर्ल्ड की भरोसेमंद कंपनी नोकिया ने मात्र 1,399 रुपये में नया फीचर फोन 'नोकिया 106' लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार चार्ज करने पर 35 दिनों तक स्टैंडबाय बैटरी बैकअप देने में सक्षम है.
'नोकिया 106' काले, लाल, और उजले रंग में उपलब्ध होगा. इस फोन में 1.8 इंच की स्क्रीन लगी है, जबकि इसमें 500 कॉन्टेक्ट को सेव किया जा सकता है. फोन में पहले से सेव किए गए 32 रिंगटोन हैं. इस फोन में 800mAh की बैटरी लगी है, जो 10 घंटे टॉकटाइम और 35 दिनों का स्टैंडबाय बैटरी बैकअप देती है. यानी अगर आप फोन पर ज्यादा बात करते हैं तो यह फोन आपके लिए है.
एफएम रेडियो भी
इस फोन में सामान्य इस्तेमाल के लगभग तमाम फीचर्स दिए गए हैं. मसलन, फोन में एफएम रेडियो, डिजिटल घड़ी, कैल्कुलेटर, फ्लैशलाइट, कैलेंडर, स्पीकिंग क्लॉक, अलार्म क्लॉक और रिमाइंडर की सुविधा है.
बेसिक फोन सेक्शन में या फिर लंबी दूरी की यात्रा के लिए यह फोन एक बेहतर डील है.