स्मार्टफोन के मार्केट में फिनलैंड की हैंडसेट कंपनी नोकिया लेकर आई है लूमिया 1020. इस फोन में 41 मेगापिक्सल का कैमरा है. कंपनी ने कहा है कि इस मॉडल से इमेजिंग में नोकिया स्थिति और मजबूत हो सकेगी.
नोकिया के अध्यक्ष और सीईओ स्टीफन इलॉप ने कहा कि लूमिया 1020 हैंडसेट में विंडोज-8 ऑपरेटिंग सिस्टम है. उन्होंने कहा कि मार्केट में इस फोन के आने से स्मार्टफोन फोटोग्राफी को एक नया आयाम मिलेगा.
इलॉप ने दावा किया कि इस फोन की फोटोजेनिक कैपेबिलिटी सैमसंग गैलेक्सी 4 और एप्पल iPhone से बहुत बेहतर है.
लूमिया 1020 से तस्वीरों को नया अर्थ मिलेगा और इमेजिंग में कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी. नोकिया लूमिया 1020 में 1.2 एमपी का फ्रंट कैमरा लगा है, जिससे वीडियो कॉल्स की जा सकती हैं.
नोकिया लूमिया 1020 की बिक्री अमेरिका में 26 जुलाई से शुरू करेगी. इसकी कीमत 299.99 डालर (लगभग 17,890 रुपये) है.