नोकिया ने लूमिया फोन के अब तक के सबसे बेहतरीन मॉडल 1020 के दाम का खुलासा कर दिया है. इसकी कीमत रखी गई है 49,999 रुपये. लूमिया 1020 की सबसे खास बात यह है कि इसका कैमरा बेजोड़ है और यह फोटोग्राफी के शौकीनों को खूब भाएगा.
लूमिया विंडोज पर चलने वाला फोन है. वैसे लूमिया 1020 कई चटख-चमकीले रंगों में बेहद करीने से डिजाइन किया गया है. फोन में 4.5 इंच की एमोलेट स्क्रीन है. इसकी बॉडी पॉलीकार्बनेटेड है, जो कि इसे खरोचों से पूरी तरह बचाती है.
लूमिया 920 व 820 की ही तरह लूमिया 1020 में भी 1.5 GHz का डुअल कोर Qualcomm Snapdragon S4 SoC प्रोसेसर है. लूमिया के नए संस्करण में रैम 2 जीबी है. मेमोरी 32 जीबी है, जिसमें और इजाफा नहीं किया जा सकता. अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदते हैं, तो आपको 7 जीबी का ऑनलाइन स्काई ड्राइव डाटा स्टोरेज फ्री में मिलेगा. बैटरी 2,000mAh की है, जिससे खूब फोटोग्राफी करने पर आपको परेशानी हो सकती है. वजह यह कि जेनन फ्लैश एलईडी की तुलना में ज्यादा बैटरी खपत करती है.
कुल मिलाकर यह लूमिया 920 का ही अपग्रेडेड मॉडल है. जो बात इसे और फोन की तुलना में बेजोड़ बनाती है, वह है इसका 41 मेगापिक्सल वाला कैमरा. नोकिया ने पहले भी 41 मेगापिक्सल कैमरा वाला एक फोन लॉन्च किया था, जिसे प्योर व्यू 808 नाम दिया गया था. पर सिंबियन ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से वह जम नहीं पाया.
जहां तक लूमिया 1020 की बात है, आप इससे खींची गई तस्वीरों से एनीमेशन भी बना सकते हैं. इसके कैमरे की और भी ढेर सारी खूबियां हैं, जो किसी को भी खूब भाएगी.
अगर आप लूमिया 1020 की खूबियों से मोहित हो गए हों, तो नोकिया शॉप पर जाएं और इसे ऑर्डर करें. कंपनी का दावा है कि अभी ऑर्डर करने पर अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में यह आपके पास पहुंच जाएगा. तो क्या किसी विंडोज फोन के लिए आप 49,999 रुपये खर्च करने को तैयार नहीं हैं? जो भी हो, आप अपनी राय हमें जरूर बताएं. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में आप अपने विचार टाइप कर सकते हैं.