नोकिया ने 4.7 इंच एलसीडी स्क्रीन वाला अपना नया फोन Lumia 625 लॉन्च कर दिया है. नोकिया के अब तक के सभी फोन्स की तुलना में इस फोन की स्क्रीन सबसे बड़ी है. यह फोन 4G कनेक्टिविटी पर चलता है.
नोकिया के Lumia 625 में 1.2GHz ड्यूल-कोर प्रोसेसर और 512MB रैम है. इसमें 8GB का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसमें एलईडी फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ 5 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा है. इसमें पीपीआई पिक्सल डेंसिटी वाला 4.7 इंच का WVGA डिस्प्ले है. इस पर धूप में भी देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि यह फोन सैमसंग गैलेक्सी S4 से टक्कर लेगा.
नोकिया Lumia 625 विंडोज फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 2,000mAh की बैटरी है. इस फोन में Lumia 1020 के भी कई फीचर्स हैं, जिनमें नोकिया स्मार्ट कैमरा और नोकिया सिनेमाग्राफ शामिल हैं.
यह फोन ऑरेंज, येलो, ब्राइट ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक रंगों में मौजूद है. इसकी कीमत बिना टैक्स के 220 यूरो (भारतीय करंसी में करीब 17300 रुपये) रखी गई है.
नोकिया Lumia 625 तीसरी तिमाही तक भारत में आ सकता है.