भले ही Nokia ने Lumia 'icon' यानी Lumia 929 की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन हाल ही एक अमेरिकी वेबसाइट ने इसे अपने प्रोडक्ट रेंज में जगह दी. यह एक चौंकाने वाली घटना रही, इसलिए वेबसाइट ने बाद में फोन को प्रोडक्ट रेंज से हटा दिया. लेकिन इसी बहाने 'टेक लवर्स' को नोकिया के इस बहुप्रतिक्षित फोन की झलक देखने को मिल गई.
बहरहाल, स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग और सोनी से टक्कर खाकर लुढकती हुई नोकिया एक बार फिर से नया दांव खेलने के मूड में है. अमेरिकी वेबसाइट की लिस्टिंग के अनुसार फोन की कीमत 777 डॉलर दिखाई गई, जो लगभग 48 हजार रुपये के बराबर है. हालांकि एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कंपनी लॉन्चिंग से पहले इस कीमत में कुछ कमी आ सकती है.
बड़ी स्क्रीन और तेज स्पीड वाला दमदार फोन
फोन के तकनीकी पक्ष और विशेषताओं की बात करें तो इसमें 5-inch का HD और Gorilla Glass 3 डिस्प्ले लगा है. इसके साथ ही फोन में 2.2GHz Qualcomm Snapdragon 800 chip का प्रोसेसर है जो फोन को इस श्रेणी में एक दमदार पकड़ देता है. फोन में 2GB RAM है यानी स्पीड और परफॉर्मेंस के मामले में भी यह एक बढि़या फोन है.
नोकिया के इस स्मार्टफोन में 32GB की स्टोरेज क्षमता है. इसके साथ ही इस फोन में NFC तकनीक है जो रेडियो कम्यूनिकेशन के जरिए दो स्मार्टफोन मे फाइल ट्रांसफर को आसान बनाता है. फोन के कैमरा पक्ष पर भी खास ध्यान दिया गया है. कंपनी की ओर से इसमें 20-megapixel का PureView कैमरा लगाया गया है.
अमेरिकी वेबसाइट के अनुसार फोन का चेसिस मेटल का है जबकि इसकी बॉडी पॉलीकारबोनेट से बनाई गई है.