scorecardresearch
 

Tech It Easy: विंडोज फोन के साथ नोकिया का 'कमबैक'

पुनर्जन्म में अगर आपका भरोसा नहीं हो तो नोकिया की कहानी पढ़ लीजिए- यकीन हो जाएगा. नोकिया एक समय दुनिया के सबसे भरोसेमंद ब्रांड्स में से गिना जाता था. लेकिन जब दिन खराब हुए तो हालत ये हो गयी कि कंपनी का दीवाला निकलते निकलते बचा.

Advertisement
X
बालकृष्‍ण
बालकृष्‍ण

पुनर्जन्म में अगर आपका भरोसा नहीं है तो नोकिया की कहानी पढ़ लीजिए- यकीन हो जाएगा. नोकिया एक समय दुनिया के सबसे भरोसेमंद ब्रांड्स में से गिना जाता था. लेकिन जब दिन खराब हुए तो हालत ये हो गए कि कंपनी का दीवाला निकलते निकलते बचा. कंपनी ने हजारों लोगों को नौकरी से निकाल दिया, तमाम संम्पति बिकती गयी और फिर एक दिन ऐसा आया कि पूरी कंपनी ही बिक गयी, खरीदा Microsoft ने.

Advertisement

कहा जा रहा था कि नोकिया अब दफन हो चुका है और उसका लौटना मुश्किल है. लेकिन विंडोज की नाव पर बैठकर नोकिया लौट आया है. ये बहस तो बहुत पुरानी है कि अगर नोकिया ने समय रहते एंड्रायड का दामन थाम लिया होता तो आज सैमसंग, एचटीसी, माइक्रोमैक्स जैसे ब्रांड्स मोबाइल के बाजार में होते ही नहीं. ये कहानी भी बड़ी दिलच्सप है कि किस तरह Microsoft ने नोकिया कंपनी को सस्ते में खरीदने के लिए पहले एक साजिश के तहत बर्बाद किया.

लेकिन आज हम आपको नोकिया कंपनी की कहानी के बजाए ये बताते हैं कि नोकिया के विडोज फोन- जो नोकिया लूमिया कहलाते हैं - आपको खरीदना चाहिए या नहीं. कहने को तो विंडोज फोन एचटीसी और सैंमसंग जैसी कुछ और कंपनियां भी बनाती हैं. लेकिन विंडोज फोन की दुनिया में अब नोकिया लूमिया का ही सिक्का चलता है. इसलिए हम सिर्फ उसी की बात करेंगे. विंडोज फोन यानी नोकिया लूमिया.

Advertisement

विंडोज फोन ही खरीदें अगर-
1. आप भीड़ से अलग दिखना चाहते हैं
हर किसी के हाथ में एंड्रायड या ब्लैकबेरी का फोन है. ऐप्पल भी अब भारत में iPhone 4 जैसे आउटडेटेड मॉडल्स को सस्ते में बेच कर बाजार पर छा जाना चाहता है. ऐसे में, नोकिया लूमिया के बेहद खूबसूरत फोन आपको एक अलग पहचान देते हैं. मोबाइल फोन से हमारा परिचय ही नोकिया ने कराया था. इसलिए, भरोसे के मामले में कोई इसका मुकाबला ही नहीं कर सकता है. सुंदर और सॉलिड- दोनों खासियत चाहिए तो नोकिया लुमिया के फोन को एक बार जरूर देखें. क्या आपने गौर किया है कि ज्यादातर नोकिया लूमिया इस्तेमाल करने वाले लोग इसे बिना फोन कवर के रखते हैं. जबकि दूसरे फोन खरीदने वाले मोबाइल खरीदने के साथ ही उसे मोबाइल कवर के भीतर छिपाते हैं. क्योंकि जिन लोगों ने नोकिया का फोन एक बार भी इस्तेमाल किया है वो जानते हैं कि खिलौने के प्लास्टिक जैसे दिखने वाले फोन्स, मजबूती के मामले में इसके सामने नहीं टिक सकते. लेकिन टफ होने के साथ ही नोकिया लूमिया के फोन मक्खन की तरह स्मूथ चलते हैं.

2. बेहद खूबसूरत 'टाइल्स का जादू' चाहते हैं
पसंद अपनी-अपनी हो सकती है, लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि विंडोज फोन के पल-पल बदलने वाले टाइल्स कमाल के दिखते हैं. 'लाइव टाइल्स' और 'हब' विंडोज फोन की जान हैं. टाइल्स, विंडोज फोन की होम स्क्रीन पर दिखने वाले वो रंगबिरंगी चौकोर जगह हैं जहां तमाम जानकारी, फोटो, खुद ब खुद, लाइव अपडेट होते रहते हैं. इसके लिए अलग-अलग ऐपलिकेशन्स को खोलने की कोई जरूरत ही नहीं. चाहे वो missed call हो, SMS हो या फिर मौसम का हाल- टाइल्स सब कुछ फौरन आपके सामने पेश करता रहता है. इसी तरह Hub भी इसलिए बनाया गया है कि आप जो कुछ चाहते हैं वो सब इधर-उधर खोजने के बजाय आपको सीधे एक साथ, एक जगह पर मिल जाए- चाहे वो चीज आपके फोन के भीतर हो या ऑनलाइन. 'टाइल्स' और 'हब' कितने शानदार दिखते हैं इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एंड्रायड फोन में इसकी नकल पर बनाए गए ऐप को लाखों लोग डाउनलोड कर चुके हैं ताकि उनका फोन दिखने में विंडोज जैसा लगे.

Advertisement

3. अच्छी बैट्री लाइफ और कैमरा चाहते हैं
स्मार्ट फोन के साथ सबसे बड़ी मुसीबत उसकी बैट्री ही है. कितना भी मंहगा फोन खरीदो, बैट्री का रोना लगा ही रहता है. नोकिया लूमिया के फोन इस मामले में बेहतर हैं. दरअसल, विंडोज सॉफ्टवेयर इस तरह से बनाया गया है कि वो दूसरे फोन्स के मुकाबले किसी भी काम को करने में कम पावर खर्च करता है. इसी तरह, अच्छी फोटो के लिए आप नोकिया फोन के कैमरे पर आंख मूंद कर भरोसा कर सकते हैं- कम लाइट में भी. फोन कैमरा के मामले में नोकिया लुमिया 1020 को अगर दूसरे फोन्स का बाप कहा जाए तो गलत नहीं होगा. 41 मेगापिक्सल सेन्सर, Carl Zeiss Lens, 6 लेन्स का बना कैमरा और कई ऐसी खूबियां- जिसे सुनकर दूसरे फोन पनाह मंगाने लगेंगे. करीब 44 हजार का नोकिया लूमिया तो खैर फोटोग्राफी के दीवानों के लिए ही है लेकिन लूमिया के दूसरे फोन्स के कैमरे भी आपको निराश नहीं करेंगे.

4. ऑफिस का काम फोन पर निपटाना हो
नोकिया लूमिया को चलाने वाला विंडोज सॉफ्टवेयर वही Microsoft कंपनी बनाती है जिसके बनाए Microsoft Office पर दुनिया भर में ऑफिस का काम-काज होता है. जाहिर सी बात है, आपके कंपयूटर पर चलने वाले Mircrosoft के तमाम ऐपलिकेशन्स के साथ विंडोज फोन की जैसी दोस्ती होगी वैसी कोई और फोन में हो ही नहीं सकती. सर्च के मामले में जो जलवा गूगल का है वही ऑफिस ऐपलिकेशन के मामले में Mircrosoft का है. और नोकिया लुमिया के मामले में तो अब फोन के सॉफ्टवेयर से लेकर हार्डवेयर तक सबकी मालिक एक ही कंपनी है. इसलिए ऑफिस के कंपयूटर पर छो़ड़ा गया अधूरा काम विंडोज फोन पर पूरा करना सबसे आसान है. यही नहीं, सिक्योरिटी के मामले में विंडोज फोन एंड्रायड के मुकाबले बहुत बेहतर हैं. कहा जाता है कि फोन के वायरस और malware का सबसे बड़ा अड्डा ही एंड्रायड का Play Store है. अगर बात मैप की करें तो नोकिया का 'Here' मैप कमाल का है और सबसे बड़ी बात कि ये ऑफलाइन यानी बिना इंटरनेट के भी बखूबी काम करता है.

Advertisement

5. कम खर्च में स्मार्ट फोन का मजा चाहते हैं
ऐसा नहीं कि नोकिया लूमिया के फोन सस्ते हैं. लेकिन ये बात पक्के तौर पर कही जा सकती है कि अगर कम कीमत वाला स्मार्ट फोन खरीदना हो तो नोकिया लूमिया से बेहतर कुछ भी नहीं है. इसकी कई वजह है. पहली बात तो ये कि कम कीमत वाले एंड्रायड फोन्स में अकसर आपको सॉफ्टवेयर का पुराना वर्जन मिलेगा और फोन खरीदते ही आप अपने आप को आउटडेटेड महसूस करेंगे. कम कीमत वाले किसी भी एंड्रायड का लेटेस्ट वर्जन किटकैट 4.4.2 शायद ही मिले. लेकिन इस मामले में नोकिया लूमिया लाजवाब है. 8,000 रुपये के लूमिया 520 में भी वही Windows 8 चल रहा है जो 44 हजार के लूमिया 1020 में. दूसरी बात ये है कि एंड्रायड नाम के इंजन को चलाने के लिए ज्यादा ताकत, ज्यादा पावर चाहिए. कम कीमत वाले एंड्रायड का सस्ता प्रोसेसर, कमजोर बैट्री के दम पर फोन चलता तो है लेकिन धक्के मारकर. विंडोज के मामले में, गरीबी अमीरी का फासला कम पता चलता है.

लेकिन विंडोज फोन खरीदने से पहले ये भी जान लें-
1. फोन को चलाना सीखना पड़ेगा
कुछ लोगों को इस बात पर गुस्सा आ सकता है कि नोकिया लूमिया फोन में मामूली सा काम करने के लिए भी खासी माथापच्ची करनी पड़ती है. जैसे वाई फाई, फ्लाइट मोड और ब्लूटूथ ऑन-ऑफ करने के लिए भी न तो स्क्रीन पर कोई ड्रॉप-डाउन मीनू है और न ही कोई दूसरा शॉर्टकट. अंदर सेटिंग्स में जाकर खोजते रहो! नए आदमी को फोटो खींचने के लिए दे दो तो बटन ही खोजता रह जाएगा. एक ही होम स्क्रीन है जिस पर टाइल्स के साथ हेर-फेर करने के अलावा अपनी मर्जी का ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. लॉक स्क्रीन के लिए भी कोई शॉर्टकट नहीं है. और फोन में फाइल मैनेजर बनाना क्यों भूल गए बिल गेट्स अंकल? फोन की फाइल्स देखने के लिए भी हर बार फोन को कंपयूटर से जोड़ना पड़े, तो ये कहां की अक्लमंदी है?

Advertisement

2. ऐप्स की दुनिया यहां लुटी-पिटी है
यही वो बात है जहां विंडोज फोन बुरी तरह पिट जाता है. जिस काम के लिए दूसरे फोन्स पर एक से एक ऐप मुफ्त मौजूद हैं उसके लिए विंडोज पर कोई ऐप्स है ही नहीं. कहने को तो विंडोज फोन के लिए भी हजारों ऐप्स हैं. लेकिन आईफोन और एंड्रायड के मुकाबले विंडोज फोन में ऐप्स की दुनिया में गरीबी छाई है. कैंडी क्रश और टेम्पल रन जैसी चीजें अगर आपको खूब पसंद हैं तो विंडोज फोन बहुत अच्छी पसंद नहीं है. 512 MB RAM अब एंड़्रायड की दुनिया में शर्म की बात मानी जाती है, लेकिन नोकिया लुमिया इसे धड़ल्ले से चला रहा है जो कई गेम्स खेलने के काफी नहीं है. हैरानी की बात है कि यहां तो यू-ट्यूब के लिए भी ढंग का कोई ऐप नहीं है. अगर वेबसाइट पर जाकर ही यू-ट्यूब भी देखना है तो क्या फायदा स्मार्ट फोन का? जो ऐप हैं भी, उनकी क्वालिटी आईफोन और एंड्रायड के मुकाबले की नहीं है.

3. विंडोज से दोस्ती मतलब गूगल से बैर
ये तो आपको पता ही है कि एंड्रायड गूगल की संतान है. तो गूगल भला क्यों चाहेगा कि कोई उसके बच्चे के मुकाबले खड़ा हो. इसलिए गूगल के दीवाने हैं तो विंडोज फोन पर ये एहसास आपको हमेशा होगा कि आपके साथ सौतेला व्यवहार हो रहा हो. विंडोज फोन चाहेगा कि आप सर्च के लिए गूगल के बजाए Bing का इस्तेमाल करें. Bing की फोटो भले लाजवाब हो, सर्च में वो गूगल से मुकाबला नहीं कर सकता. फिर गूगल मैप हो चाहे गूगल Now, Youtube या फिर Gmail- गूगल की दुनिया के दीवाने हैं तो गूगल के फोन, की शरण में ही जाना बेहतर होगा- विंडोज फोन खरीदें तो ये सोच समझ कर.

Advertisement

4. कौन सा मैसेज कहां आया- खोजते रहो
बहुत से लोगों को विंडोज फोन में नोटिफिकेशन का सिस्टम उलझाने वाला लग सकता है. टाइल्स में जानकारी अपडेट होना देखने में स्टाइलिश तो लगता है लेकिन सुविधाजनक नहीं है. एंड्रायड में आप हर तरह की नोटिफिकेशन- जैसे Facebook updates, Twitter, Whatsapp के लिए अलग नोटिफिकेशन साउंड चुन सकते हैं, ताकि आवाज से ही समझ जाएं कि मैसेज फेसबुक पर आया है या ट्विटर पर. विंडोज में ये संभव नहीं है. इसलिए कई लोगों को Whatsapp जैसी हर समय काम आने वाली सर्विस का इस्तेमाल करना नोकिया लुमिया पर जरा मुश्किल लगता है. गाना सुनने का वॉल्यूम कम किया, तो रिंगटोन भी धीमी हो जाएगी. ये क्या बात हुई भाई!

5. वीडियो का मजा कुछ कम है यहां
वीडियो की इतनी तरह की फाइल्स होती हैं. कि सबको चलाना किसी भी फोन के लिए मुश्किल है. लेकिन विंडोज फोन में ये दिक्कत सबसे ज्यादा आएगी. कई तरह की वीडियो फाइल्स चला पाना विंडोज फोन के बस की बात नहीं. न तो विंडोज फोन फ्लैश प्लेयर को सपोर्ट करते हैं और न ही वीडियो प्ले करने के लिए ऐप स्टोर में कोई बढ़िया ऐप उपलब्ध है. यही नहीं, विंडोज फोन में ब्लूटूथ से वीडियो शेयर करना भी मुश्किल है.

Advertisement

कौन सा मॉडल खरीदें-
नोकिया लूमिया 520, करीब Rs. 8000, नोकिया लुमिया 620, करीब Rs. 12000, नोकिया लूमिया 625, करीब Rs. 16000, नोकिया लूमिया 720, करीब Rs. 17,500, नोकिया लूमिया 925, करीब Rs. 28,000, नोकिया लूमिया 1020, करीब Rs. 44,000.

(लेखक आजतक के वरिष्ठ संवाददाता हैं)

Advertisement
Advertisement