scorecardresearch
 

ऐसा दिखता है नोकिया का एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन नॉर्मेंडी, पिक्‍चर हुई लीक

नोकिया के एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन नॉर्मेंडी का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी. अब इस बात से परदा उठ गया है कि आखिर नॉर्मेंडी कैसा दिखता है. नॉर्मेंडी के यूआई की पिक्‍चर लीक हो चुकी हैं, जो धूम मचा रही हैं.

Advertisement
X
नोकिया का एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन नॉर्मेंडी
नोकिया का एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन नॉर्मेंडी

नोकिया के एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन नॉर्मेंडी का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी. अब इस बात से परदा उठ गया है कि आखिर नॉर्मेंडी कैसा दिखता है. नॉर्मेंडी के यूआई की पिक्‍चर लीक हो चुकी हैं, जो धूम मचा रही हैं.

Advertisement

इस बार का लीक ट्विटर अकाउंट @evleaks ने किया है. हर हफ्ते हमें नॉमेंडी के बारे में कुछ न कुछ जानकारी नामचीन साइट्स से मिलती रहती है. ऐसी खबर है कि नोकिया नॉर्मेन्डी गूगल के अपने वर्जन Os पर सपोर्ट करेगा.

@evleaks में पोस्‍ट पिक्‍चर के मुताबिक इस पर एंड्रॉयड 4.4.1 चल रहा है और स्‍क्रीन इसकी 4 इंच की है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लगा है और पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सल्स का कैमरा है.

Advertisement
Advertisement