नोकिया जल्द ही कम कीमत की रेंज में भी वाट्सऐप युक्त हैंडसेट लांच करने वाला है. नोकिया इसकी शुरुआत करने जा रहे है अपने जल्द ही लांच होने जा रहे मोबाइल Asha 500 से.
नोकिया ने अभी इसकी आधारिक घोषणा तो नहीं कि है, लेकिन नए हैंडसेट के बारे में जानकारी देने वाली एक वेबसाइट ने खुलासा किया है कि इस मोबाइल को अक्टूबर 2013 में लांच कर दिया जाएगा. इस मोबाइल की एक तस्वीर भी लीक की गई है, जिसमें हैंडसेट के स्क्रीन पर वाट्सऐप का लोगो दिखाया गया है.
इस फोन के कई सारे फीचर्स पहले ही लांच किए जा चुके नोकिया Asha 500 की तरह ही होंगे, लेकिन इसमें कई ऐसे फीचर्स भी होंगे जो नोकिया कि इस रेंज के मोबाइल में अभी तक नहीं है. Asha 500 को ड्यूल सिम में लाया जा रहा है. इस मोबाइल के 3जी युक्त होने की संभावना जताई जा रही है.
इस फोन का साइज Asha 500 के बराबर ही हो सकता है. अगर Asha 500 की बात करें तो इसमें 3 इंच का टच स्क्रीन लगा है, वहीं इसमें 3.2 मेगा पिक्सेल का कैमरा है.