नोकिया अपना नया बजट हैंडसेट Asha 503 लेकर आ रहा है. इसके पहले नोकिया के Asha सिरीज के बजट फोन Asha 501 को ग्राहकों ने काफी पसंद किया था.
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार इस हैंडसेट को इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा. बड़े कैमरे वाले इस हैंडसेट को कई रंगों में उतारा जा रहा है. इसमें एलईडी फ्लैश भी लगा हुआ है.
मीडिया में लीक खबरों के अनुसार इसमें पावर बटन, वाल्यूम रॉकर बटन, ऑडियो जैक पोर्ट और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है. इस फोन में लाइन इंसटैंट मैसेजिंग ऐप्पिलिकेशन प्रीलोडेड है.
यह हैंडसेट पोलीकार्बोनेट और ग्लास डिजाइन में है, Asha 503 की इमेज देखकर इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.
इस हैंडसेट का डिस्प्ले तकरीबन 3.2 से 3.4 इंच के बीच है. इस हैंडसेट में 1-1.5GHz का प्रोसेसर लगा हुआ है. जैसी की संभावना है इसकी जीपीयू और रैम की क्षमता 12 8 से 512 एमबी के बीच रह सकती है.
यह हैंडसेट 3G सपोर्ट करेगा, वहीं यह ड्यूल सिम फोन होगा.