scorecardresearch
 

बजट माइंडेड ग्राहकों के लिए नोकिया लेकर आ रहा है Lumia 1320

नोकिया जल्‍द ही अपना नया हैंडसेट Lumia 1320 लॉन्‍च करने जा रहा है. इस फोन को 2013 के अंत तक भारतीय बाजारों में उतार दिया जाएगा. इस हैंडसेट को एक खास कोडनेम दिया गया है 'बैटमैन'.

Advertisement
X

नोकिया जल्‍द ही अपना नया हैंडसेट Lumia 1320 लॉन्‍च करने जा रहा है. इस फोन को 2013 के अंत तक भारतीय बाजारों में उतार दिया जाएगा. इस हैंडसेट को एक खास कोडनेम दिया गया है 'बैटमैन'.

Advertisement

Nokia Lumia 1320 का डिस्‍प्‍ले 6 इंच का है. बिना किसी छूट के इस फोन की कीमत तकरीबन 20 हजार रुपये होगी, लेकिन जैसी खबर है नोकिया इस फोन की कीमत बजट माइंडेड ग्राहकों को ध्‍यान में रखकर तय करने वाली है.


इस फोन को अबु धाबी में नोकिया वर्ल्‍ड 2013 इवेंट में प्रदर्शित किया गया था, लेकिन इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी.

इस फोन में हाई-एंड फोन की तरह 720p ClearBlack पैनल दिया गया है. 720p का मतलब है कि इस फोन के स्‍क्रीन का रिजोल्‍यूशन 1280x720 पिक्‍सल्‍स है, जोकि आमतौर पर हाई-एंड फोंस का रिजोल्‍यूशन होता है.

Nokia Lumia 1320 Lumia सीरीज के बाकी फोंस की तुलना में पतला, लंबा, और चौड़ा है. यह फोन 85.9mm चौड़ा और 9.8mm मोटा है. हालांकि 6 इंच डिस्‍प्‍ले के फोन के बाजवूद इसे तुलनात्‍मक रूप से एक पतला फोन कहा जाएगा.

Advertisement


हालांकि इस फोन को सिर्फ एक हाथ से आसानी पूवर्क इस्‍तेमाल नहीं किया जा सकेगा. इस फोन के कॉर्नर राउंड दिए गए हैं, जो‍ कि इस फोन को बेहद ही आकर्षक बनाते हैं.

अगर आप इस फोन को ध्‍यान से देखें तो आपको लगेगा कि आप Lumia 625 को बड़े आकार में देख रहे हैं. इस फोन को सफेद, काला, लाल और पीले रंगों में उतारा जा रहा है. इस फोन में मेमोरी क्षमता बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड लगाने के लिए स्‍लौट भी दिया गया है.

जाने इस फोन के फीचर्स...
कैमरा: 5 मेगापिक्‍सल्‍स ऑटो फोकस
मेमोरी: 8 जीबी
प्रोसेसर: 1.7GHz डयूल-कोर स्‍नैपड्रैगन 400
रैम: 1GB
रिजोल्‍यूशन: 1280 x 720 पिक्‍सल्‍स

Advertisement
Advertisement