scorecardresearch
 

नोकिया लेकर आ रहा है Lumia 929 Verizon

नोकिया जल्‍द ही लुमिया सीरीज में एक नया मोबाइल Lumia 929 Verizon की लांचिंग की तैयारी कर रहा है. इस हैंडसेट की अभी ज्‍यादा जानकारी बाहर नहीं आ सकी है लेकिन इस साल के अंत तक इसे बाजार में उतारा जा सकता है.

Advertisement
X
Lumia 929 Verizon
Lumia 929 Verizon

नोकिया जल्‍द ही लुमिया सीरीज में एक नया मोबाइल Lumia 929 Verizon की लांचिंग की तैयारी कर रहा है. इस हैंडसेट की अभी ज्‍यादा जानकारी बाहर नहीं आ सकी है लेकिन इस साल के अंत तक इसे बाजार में उतारा जा सकता है.

Advertisement

इसकी लुक बहुत हद तक जल्‍द ही लांच होने जा रहे Nokia Lumia 1520 जैसी है. जैसा कि स्‍क्रीन देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है इसके स्‍क्रीन पर तीन कॉलम हैं, वहीं लाइव टाइल्‍स के 5 1/2 रो हैं. लाइव टाइल्‍स एक इंटरेक्टिव एप्पिलेकेशन होता है जो कि यूजर के विंडो पर लाइव अपडेड्स की सुविधा देता है. हालांकि Lumia 929 Verizon की स्‍क्रीन Nokia Lumia 1520 जैसा 6 इंच का नहीं दिख रहा. इसके स्‍क्रीन के 1080P या 720P होने की संभावना है.1080P और 720P पूरी तरह से एचडी स्‍क्रीन होते हैं और इसके इमेज का रिजोल्‍यूशन काफी बढि़या होता है.

Nokia Lumia 1520 की इमेज भी कुछ दिन पहले ही लीक हुई थी. इस नए हैंडसेट की इमेज में इसका इयरपीस, माइक्रोफोन होल, और कैमरा को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह Nokia Lumia 1520 से छोटा होने के बावजूद भी बेहद ही आकर्षक है. जो लोग थोड़े छोटे आकार के हैंडसेट में एक अच्‍छे लुक और लेटेस्‍ट फीचर्स वाला मोबाइल चाहते हैं उनके लिए यह हैंडसेट एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement