scorecardresearch
 

नोकिया ने लॉन्च किया पहला टैबलेट, 30 हजार से ज्यादा होगी कीमत

लूमिया सीरीज की कामयाबी पर इतरा रहे नोकिया ने आज आबू धाबू के नोकिया वर्ल्ड में छह नए प्रॉडक्ट लॉन्च किए, जिसमें सबसे खास है लूमिया 2520 नाम की टैबलेट

Advertisement
X
नोकिया लूमिया 2520
नोकिया लूमिया 2520

लूमिया सीरीज की कामयाबी पर इतरा रहे नोकिया ने आज आबू धाबू के नोकिया वर्ल्ड में छह नए प्रॉडक्ट लॉन्च किए, जिसमें सबसे खास है लूमिया 2520 नाम की टैबलेट. इसके अलावा नोकिया के छह इंच की स्क्रीन वाले फोन लूमिया 1520 के भी खासे चर्चे हैं, हालांकि इस फोन के फीचर्स दो रोज पहले ही लीक हो गए थे.

Advertisement

आज हम आपको बता रहे हैं नोकिया के इन नए प्रॉडक्ट्स के फीचर्स, कीमतें और मार्केट में किससे होगा इनका मुकाबला.

नोकिया लूमिया 2520 - टैबलेट में नई एंट्री
कीमत: 499 डॉलर (करीब 30 हजार रुपये)
भारत में कब: पहले अमेरिका, ब्रिटेन और फिनलैंड में, बाद में बाकी देशों में.
रंग: लाल, सफेद, काला, हल्का आसमानी
फीचर्स
- विंडोज बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम
-10 इंच की गोरिल्ला ग्लास2 से बनी फुल एचडी स्क्रीन
- 6.7 मेगापिक्सल कैमरा, 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- 2.2 गीगा हर्ट्ज क्वै़ड कोर क्वैलकोम स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर
- 2 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी, माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट 32 जीबी तक, स्काईड्राइव क्लाउड स्टोरेज
- 4जी एलटीई-इनेबल्ड, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
- 8,000 mAh बैटरी, दो यूएसबी पोर्ट
- नोकिया का स्टोरीटेलर और वीडियो डायरेक्टर एप्लीकेशन भी हैं
- साथ में है, नोकिया पावर कीबोर्ड. टचपैड वाले कीबोर्ड में भी है एक्स्ट्रा बैटरी जो चल सकती है लगातार पांच घंटे.
- जल्दी चार्ज होने की क्षमता, एक घंटे में हो जाएगा 80 फीसदी चार्ज

 आशा हुआ अपग्रेड, आएंगे आशा 501 502, 503
कीमत: 7,555 रुपये से करीब 6,700 रुपये तक
भारत में कब: दिसंबर तक आने की उम्मीद
फीचर्स
- तीनों फोन एक ही हार्डवेयर पर, लेकिन आशा 503 में 3जी की भी सुविधा
- 3.2 इंच एलसीडी डिस्प्ले, 240*320 पिक्सल रिजॉल्यूशन
- 501 में 2 और बाकी दोनों फोन में 5 मेगापिक्सल
- 503 में 3 जी एंड वाई फाई सपोर्ट
- माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट
- 1200 mAH बैटरी
- 502 और 503 दोनों में डुअल सिम का वेरिएंट भी उपलब्ध

Advertisement


नोकिया लूमिया 1520: 6 इंच का टशन

कीमत: 50 हजार 200 रुपये
भारत में कब: अभी तय नहीं
फीचर्स
छह इंच का डिस्प्ले, रिजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल
- क्वैड कोर क्वेलकॉम स्नेपड्रैगन 800 प्रोसेसर
- 20.7 मेगा पिक्सल वाला कैमरा
- 2 जीबी रैम, 16 जीबी और 32 जीबी की स्टोरेज कैपिसिटी
- 3400 एएएच बैटरी, वायरलेस चार्जिंग
- तीन रंग काला, सफेद और पीला
- फुल एचडी डिस्प्ले होगा
- कीमत लगभग 50 हजार 200 रुपये.

Advertisement
Advertisement