scorecardresearch
 

3जी सपोर्ट वाला नोकिया 503 सिर्फ 6550 रुपये में

अब आपको नोकिया का मोबाइल फोन आशा 503 सिर्फ 6550 रुपये में मिलेगा. यह फोन बिल्कुल 502 जैसा ही है, लेकिन इसकी खासियत यह है कि यह 3जी को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी है.

Advertisement
X
नोकिया 503
नोकिया 503

अब आपको नोकिया का मोबाइल फोन आशा 503 सिर्फ 6550 रुपये में मिलेगा. यह फोन बिल्कुल 502 जैसा ही है, लेकिन इसकी खासियत यह है कि यह 3जी को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी है.

Advertisement

आशा 500 सीरीज के हैंडसेट 3जी को सपोर्ट नहीं करते हैं. 500, 501 और 502 में 3जी सपोर्ट नहीं है. देखने में यह फोन 50X फोन जैसा ही है. इसका वजन 111 ग्राम है और यह 11.1 मिमी पतला है.

इसका टचस्क्रीन 3 इंच का है. इसमें 320X240 पिक्सल रिजॉल्यूशन है. यह आशा प्लेटफॉर्म 1.2 पर चलता है. इसमें एक ही कैमरा है और वह 5 मेगापिक्सल का है. इसमें एलईडी फ्लैश पीछे है. पीछे के कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग भी हो सकती है.

Advertisement
Advertisement