scorecardresearch
 

अब ट्विटर पर कहें अपनी कहानी

ट्विटर के दीवानों को अब अपनी कहानी कहने का कौशल बताने का अनूठा अवसर मिलेगा. सोशल नेटवर्किंग साइट पर 12 मार्च से ट्विटर फिक्शन फेस्टिवल शुरू हो रहा है, जिसमें कोई भी शामिल हो सकता है और कहानी कह सकता है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

ट्विटर के दीवानों को अब अपनी कहानी कहने का कौशल बताने का अनूठा अवसर मिलेगा. सोशल नेटवर्किंग साइट पर 12 मार्च से ट्विटर फिक्शन फेस्टिवल शुरू हो रहा है, जिसमें कोई भी शामिल हो सकता है और कहानी कह सकता है.

Advertisement

एसोसिएशन ऑफ अमेरिकन पब्लिशर्स एंड पेंगुइन रैंडम हाउस का यह आयोजन पहली नहीं बल्कि दूसरी बार हो रहा है. पहली बार यह आयोजन वर्ष 2012 में हुआ था और लेखकों के साथ साथ तब दुनिया भर के लोगों ने अपनी कहानी कहने का कौशल इसमें जाहिर किया था.

आयोजन के दौरान रैंडम हाउस इंडिया की लेखिका मेघना पंत गुरुवार से 100 ट्वीट के जरिये महाभारत बताएंगी. मेघना हैप्पी बर्थडे एंड अदर स्टोरीज तथा वन एंड ए हाफ वाइफ की लेखिका हैं.

Advertisement
Advertisement