ट्विटर के दीवानों को अब अपनी कहानी कहने का कौशल बताने का अनूठा अवसर मिलेगा. सोशल नेटवर्किंग साइट पर 12 मार्च से ट्विटर फिक्शन फेस्टिवल शुरू हो रहा है, जिसमें कोई भी शामिल हो सकता है और कहानी कह सकता है.
एसोसिएशन ऑफ अमेरिकन पब्लिशर्स एंड पेंगुइन रैंडम हाउस का यह आयोजन पहली नहीं बल्कि दूसरी बार हो रहा है. पहली बार यह आयोजन वर्ष 2012 में हुआ था और लेखकों के साथ साथ तब दुनिया भर के लोगों ने अपनी कहानी कहने का कौशल इसमें जाहिर किया था.
आयोजन के दौरान रैंडम हाउस इंडिया की लेखिका मेघना पंत गुरुवार से 100 ट्वीट के जरिये महाभारत बताएंगी. मेघना हैप्पी बर्थडे एंड अदर स्टोरीज तथा वन एंड ए हाफ वाइफ की लेखिका हैं.