scorecardresearch
 

बैंक में है अकाउंट तो फेसबुक से दोस्तों को भेज सकेंगे पैसे

प्राइवेट बैंक कोटक महिन्द्रा ने फेसबुक के जरिए पैसे भेजने की एक नई सेवा शुरू की है. इसके जरिए कोई भी यूजर अपने दोस्तों को तुरंत निशुल्क पैसे भेज सकता है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

प्राइवेट बैंक कोटक महिन्द्रा ने फेसबुक के जरिए पैसे भेजने की एक नई सेवा शुरू की है. इसके जरिए कोई भी यूजर अपने दोस्तों को तुरंत निशुल्क पैसे भेज सकता है.

Advertisement

बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और डिजिटल पहल के प्रमुख दीपक शर्मा कहते हैं, 'इस सेवा के लिए यह जरूरी नहीं है कि पैसे भेजने वाला या पाने वाला हमारा खाताधारक हो. हमने इस सेवा के लिए नेशनल पेमेंट कॉपरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के आईएमपीएस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है.'

गौरतलब है कि अभी कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन के जरिए पैसों का ट्रांसफर कर सकता है. यह काम भी आईएमपीएस की ढांचागत सुविधाओं के जरिए ही किया जाता है. आईएमपीएस प्लेटफॉर्म में वर्तमान में 28 बैंक हैं. इनमें से किसी भी बैंक के खाताधारक फेसबुक के तहत नई सेवा का इस्तेमाल कर सकता है.

नहीं लगेगा कोई चार्ज
शर्मा ने बताया कि इस सेवा के तहत पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'केएमबी ने इसके लिए रिजर्व बैंक और नेशनल पेमेंट कॉपरेशन ऑफ इंडिया के साथ नजदीकी से काम किया है.' इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए धन भेजने वाले को इस काम के लिए समर्पित वेबसाइट ‘केपे’ पर रजिस्‍टर होना होगा. इसमें उसे व्यक्गितगत ब्योरे के साथ बैंक का एमएमआईडी और बैंक खाते का ब्यौरा देना होगा.

Advertisement

पैसे लेने के लिए भी रजिस्‍ट्रेशन
एक बार रजिस्‍टर होने पर पैसे भेजने वाला पैसा भेज सकता है, लेकिन यदि प्राप्त करने वाला केपे में पंजीकृत नहीं है तो उसे लेनदेन पूरा करने के लिये निर्देश के अनुसार रजिस्‍टर होना होगा. यदि पैसे प्राप्त करने वाला केपे पर पंजीकृत होगा तो लेनदेन जल्द पूरा होगा.

शर्मा ने दावा किया कि पैसों के लेनदेन का यह तरीका पूरी तरह सुरक्षित है. फेसबुक अकाउंट होने के बावजूद लेनदेन की स्‍थि‍ति में दो मौकों पर वैधता जांची जाती है और इसमें लेनदेन पूरा करने के लिए निश्चित समय होता है.

Advertisement
Advertisement