scorecardresearch
 

फेसबुक से अब सीधे खरीद सकेंगे पसंद का सामान

फेसबुक यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. अब फेसबुक यूजर्स फेसबुक से ही शॉपिंग कर सकेंगे. अब फेसबुक एक ' बॉय' बटन की जांच कर रहा है. यह ऐसा बटन होगा, जिससे आप इस सोशल नेटवर्किंग साइट से सीधे किसी सामान की खरीद सकेंगे.

Advertisement
X

फेसबुक यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. अब फेसबुक यूजर्स फेसबुक से ही शॉपिंग कर सकेंगे. अब फेसबुक एक ' बॉय' बटन की जांच कर रहा है. यह ऐसा बटन होगा, जिससे आप इस सोशल नेटवर्किंग साइट से सीधे किसी सामान की खरीद सकेंगे.

Advertisement

अपने यूजर्स को लुभाने के लिए फेसबुक लगातार अपने फीचर्स में बदलाव करता रहता है. फेसबुक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, फेसबुक के उपभोक्ता इस बटन की मदद से बिना फेसबुक से ही सीधे कंपनी से प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.

बॉय बटन स्पांर्स्ड एड के नीचे दिखेगा और इसे अमेरिका के कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने जांचा है. ई-मार्केट के अनुसार, इस बटन से फेसबुक के प्रचार बिजनेस में बढ़ोतरी होगी. ईमार्केट की विश्लेषक डेबरा अहो के मुताबिक, कुछ समय पहले तक ज्यादतर कंपनियां फेसबुक को खरीददारी से ज्यादा जागरुकता बढ़ाने का बेहतर स्थान मानती थीं.

कैलीफोर्निया के मेनलो पार्क स्थित कंपनी अपनी इस छवि को बदलने का प्रयास कर रही थी और यह बॉय बटन उसी प्रयास का नतीजा है. उन्होंने बताया कि फेसबुक का यह कदम फेसबुक का ई-कॉर्मस कंपनी बनने की दिशा में रुझान दिखाता है.

Advertisement
Advertisement