scorecardresearch
 

पेटीएम ने किया आईआरसीटीसीसे करार, अब टिकट बुक करना आसान

अब स्मार्टफोन के पेटीएम ऐप और वेबसाइट के जरिए आप  रेलवे टिकट बुक करा सकते हैं. कंपनी ने इसके लिए आईआरसीटीसी से करार किया है.

Advertisement
X
पेटीएम से करें रेलवे टिकट
पेटीएम से करें रेलवे टिकट

Advertisement

भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम ने आईआरसीटीसी के साथ करार किया है. इसके तहत अब यूजर पेटीएम की वेबसाइट या ऐप के जरिए रेलवे टिकट बुक करा सकते हैं. कंपनी यह भी ऐलान किया है कि आईआरसीटीसी ने पेमेंट गेटवे के अलिए पेटीएम के साथ साझेदारी की है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी रेलवे टिकट बुक कराने पर पेटीएम वॉलेट के जरिए पैसे जमा देने का ऑप्शन मिलता था. पेटीएम पेमेंट गेटवे लोगों को रेलवे टिकट बुक करने के समय दिखेगा नहीं क्योंकि यह बैकएंड में काम करता है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक अब पेटीएम आईआरसीटीसी से टिकट बुक करने पर कई ऑफर्स देगी.

पेटीएम ने कहा है कि अब पेटीएम ऐप और वेबसाइट पर आईआरसीटीसी के जरिए रेलवे टिकट की बुकिंग होगी. इसके अलावा पेटीएम यूजर्स अब पेटीएम से ही पीएनआर नंबर और ट्रेन के बारे में जानकारियां भी पा सकते हैं.

Advertisement

अगर आप पेटीएम की वेबसाइट या ऐप से रेलवे टिकट बुक करेंगे फिर भी इसे पूरा करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जहां आपको आईआरसीटीसी का यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

ट्रेन टिकट बुकिंग के साथ कंपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट के साथ ही देश की सबसे बड़ी ट्रैवल बुकिंग प्लैटफॉर्म बनने की तैयारी में है. क्योंकि इससे पहले भी पेटीएम ने एयर टिकट और बस टिकट बुकिंग की शुरुआत कर दी है.

Advertisement
Advertisement