इंटरनेट पर जल्द ही डॉट बाइक, डॉट गुरू और डॉट सिंगल्स डोमेन नाम में वेबसाइट बनाई जा सकेंगी.
वेबसाइट होस्टिंग कंपनी बिगरॉक शीघ्र ही इन एक्सटेंशन के साथ नए डोमेन नाम पंजीबद्ध करेगी. कंपनी ने सात नए डोमेने नेम के लिए बुकिंग शुरू की है.
इनमें डॉट बाइक, डॉट क्लोथिंग, डॉट होल्डिंग्स, डॉट प्लंबिंग, डॉट सिंगल्स, डॉट गुरू और डॉट डाट वेंचर्स हैं.