scorecardresearch
 

एंड्रॉयड डिवाइस में भी खेल सकते हैं Counter Strike, जानिए कैसे

काउंटर स्ट्राइक के शौकीन है तो आपके लिए खुशखबरी है, अब आप एंड्रॉयड डिवाइस में भी यह गेम खेल सकते हैं.

Advertisement
X

Advertisement

मशहूर फर्स्ट पर्सन शूटर मल्टिप्लेयर गेम काउंटर स्ट्राइक अब आप एंड्रॉयड पर भी खेल सकते हैं. एक डेवलपर अलीबेक ओमरो ने Counter Strike 1.6 को एंड्रॉयड डिवाइस पर चलने के काबिल बनाया है. उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें एंड्रॉयड टैबलेट में यह गेम काफी स्मूद चल रहा है.

गौरतलब है कि यह ऑफिशियल नहीं है, इसलिए इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है. अगर आप काउंटर स्ट्राइक के शौकीन हैं तो हम आपको इसे एंड्रॉयड पर खेलने का तरीका बताते हैं.

सबसे पहले आपको यहां से APK फाइल और Xash3D डाउनलोड करना होगा. इसके लिए Steam पर आपको अकाउंट बनाना होगा.

  • एपीके फाइल डाउनलोड करके इंस्टॉल करें.
  • मोबाइल के इस्टॉलेशन डायरेक्ट्री में Steam CS1.6 का इंस्टॉलेशन फोल्डर मिलेगा. इस फोल्डर में से आपको cstrike और Valve फोल्डर को कॉपी करके माइक्रो एसडी के xash फोल्डर में पेस्ट करें.
  • CS16 Client को ओपेन करें. इसके बाद आपके एंड्रॉयड पर काउंटर स्ट्राइक ओपन होगा.

Advertisement
Advertisement