जापान की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी ने गुरुवार को एक घोषणा में कहा कि उसने पहली बार 5G डेटा ट्रांसमिशन का सफल परीक्षण किया है, जो साल 2020 में इसकी वाणिज्यिक तौर पर शुरुआत का एक हिस्सा है.
2Gbps की स्पीड
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, NTT DoCoMo ने कहा कि उसने यह परीक्षण टोक्यो के रोपोंजी हिल्स हाईराइज कॉम्प्लेक्स में 13 अक्टूबर को नोकिया नेटवर्क्सक के साथ मिलकर किया है. इसमें कंपनी ने अल्ट्रा हाई स्पीड (2Gbps) डेटा ट्रांसमिशन की उपलब्धि हासिल की.
यह भी पढ़ें: Wi-Fi से सौ गुना तेज होगा Li-Fi
डोकोमो ने कहा , 'अभी तक किसी वाणिज्यिक परिसर जैसे शॉपिंग मॉल में बेस स्टेशंस की समस्याओं के कारण 5G डेटा ट्रांसमिशन का परीक्षण नहीं किया जा सका है.'
डोकोमो ने 5g सेवा प्रदान करने को लेकर इसके परीक्षण व विकास के लिए सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, एरिक्सन, फुजित्सु तथा हुवेई जैसी दिग्गज कंपनीयों के साथ करार किया है. गौरतलब है कि कंपनी मई 2014 से ही इस परियोजना पर काम कर रही है.
प्रेस रीलीज के मुताबिक, जापान में 6.8 करोड़ लोगों तक अपनी सेवाएं पहुंचा रहा डोकोमो 2020 तक आम लोगों के लिए 5g की शुरुआत करने वाला है.
इनपुट: IANS