scorecardresearch
 

बराक ओबामा ने ट्विटर पर बनाया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड

अमेरिकी राज्य वर्जीनिया के शेर्लोट्सविल में एक रैली के दौरान हुई हिंसा पर प्रतिक्रियास्वरूप पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा किए गए ट्वीट को 28 लाख लोगों ने 'लाइक' किया है, जो ट्विटर के इतिहास में सबसे ज्यादा स्वीकृत पोस्ट बन गया है.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

Advertisement

अमेरिकी राज्य वर्जीनिया के शेर्लोट्सविल में एक रैली के दौरान हुई हिंसा पर प्रतिक्रियास्वरूप पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा किए गए ट्वीट को 28 लाख लोगों ने 'लाइक' किया है, जो ट्विटर के इतिहास में सबसे ज्यादा स्वीकृत पोस्ट बन गया है.

 

'वैराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, ओबामा द्वारा 12 अगस्त को किए गए ट्वीट ने गायिका एरियाना ग्रैंडे द्वारा मैनचेस्टर हमले के संदर्भ में किए उस ट्वीट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिसे 27 लाख 'लाइक्स' मिले थे.

 

दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत राजनेता नेल्सन मंडेला के कथन के हवाले से ओबामा ने ट्वीट किया, 'कोई भी व्यक्ति त्वचा के रंग या पृष्ठभूमि या धर्म के आधार पर किसी दूसरे व्यक्ति से नफरत करनें के लिए पैदा नहीं हुआ है. लोगों को नफरत जरूर सीखना चाहिए और यदि वे नफरत सीख सकते हैं तो फिर उन्हें प्यार करना भी सिखाया जा सकता है. नफरत के बजाय प्यार इंसान के दिल में कहीं ज्यादा स्वाभाविक रूप से उमड़ता है.'

Advertisement

 

ओबामा का यह ट्वीट चौथा सबसे ज्यादा रीट्वीट किया जाने वाली ट्वीट भी बन गया है, इसे 11.6 लाख से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया. ट्विटर पर ओबामा के 9.33 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जबकि अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 3.59 करोड़ फॉलोअर्स हैं.

 

Advertisement
Advertisement