क्या आप जानते हैं कि अगर आपके पास विंडोज फोन है तो आप उसे अपने कंप्यूटर पर एमएस ऑफिस के लिए रिमोट भी बना सकते हैं? अगर बार-बार प्रेजेंटेशन देना आपके काम का हिस्सा है या वर्ड और एक्सेल में आपको बार-बार ट्रेनिंग देनी पड़ती है तो ये एप्लीकेशन आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकती है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसे आप विंडोज मार्केट प्लेस से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.
अब आप अपने स्मार्टफोन से ही आपके कंप्यूटर या लैपटॉप पर वर्ड, एक्सल और पावर प्वाइंट को कंट्रोल कर सकते हैं. आपको प्रेजेंटेशन के दौरान अपने लैपटॉप के पास ही चिपके रहने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह एप्लीकेशन आपको पूरे कमरे में घूम-घूमकर प्रेजेंटेशन देने की आजादी देगी.
अगर आपके विंडोज स्मार्टफोन में ऑफिस रिमोट इंस्टॉल है तो आप अपने फोन से ही प्रेंजेटेशन शुरू कर सकते हैं, अगली या पिछली स्लाइड में या पहली और आखिरी स्लाइड पर भी आ सकते हैं. यही नहीं, आप किसी भी प्रेजेंटेशन या स्लाइड में जिस जगह पर दर्शकों का खास तौर पर ध्यान दिलाना हो उसे लेजर लाइट से हाइलाइट भी कर सकते हैं और वो भी अपने फोन में ही सिर्फ अपनी उंगली की मदद से. आप अपनी स्लाइड्स का थम्बनेल ब्यू भी देख सकते हैं.
एक्सल में सिर्फ अपने फोन की मदद से ही आप वर्कशीट बदल सकते हैं, पायोट टेबल और फिल्टर भी कंट्रोल कर सकते हैं. यही नहीं आप वर्कबुक में किसी भी खास नाम पर जम्प कर सकते हैं, वर्कशीट में ऊपर या नीचे जा सकते हैं और जूम लेवल भी बढ़ा या घटा सकते हैं. इसके अलावा वर्ड में भी जूम लेवल का फंक्शन अच्छे से काम करता है. वर्ड में आप कभी भी हेडिंग, कमेंट्स आदि में जम्प कर सकते हैं. इसके अलावा स्क्रीन व लाइन में ऊपर-नीचे जा सकते हैं.
सिर्फ 1 एमबी की यह एप्लीकेशन विंडोज 8 और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2013 के साथ अच्छी तरह से काम करती है. इस एप्लीकेशन को चलाने के लिए आपके कंप्यूटर में भी ब्लूटूथ की सुविधा होनी जरूरी है. इसके अलावा आपके कंप्यूटर में ऑफिस रिमोट के लिए डेस्कटॉप एड-इन इंस्टॉल होना जरूरी है. जिसे इस लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है... http://aka.ms/officeremotepc