scorecardresearch
 

टॉपलेस सनी लियोन के नाम पर सनी देओल की तस्‍वीर वाला लिंक Whatsapp पर हुआ वायरल

इन दिनों व्‍हाट्स एप पर सनी देओल को लेकर एक जोक वायरल हो रहा है. इसमें सनी लियोन के नाम पर बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की 'शर्टलेस' तस्‍वीर दिखा कर बुद्धू बनाया जा रहा है.

Advertisement
X
सनी देओल की ऐसी तस्‍वीर हो रही वायरल
सनी देओल की ऐसी तस्‍वीर हो रही वायरल

इन दिनों व्‍हाट्स एप पर सनी देओल को लेकर एक जोक वायरल हो रहा है. इसमें सनी लियोन के नाम पर बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की 'शर्टलेस' तस्‍वीर दिखा कर बुद्धू बनाया जा रहा है.

Advertisement

दरअसल, हो यह रहा है कि व्‍हाट्स एप पर एक मैसेज आता है. इसमें लिखा रहता है कि देखिए पानी में सनी की ताजा टॉपलेस तस्‍वीर. दावा किया जाता है कि ऐस अंग प्रदर्शन आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. एन्‍जॉय कीजिए.

इस मैसेज के साथ एक लिंक दिखाई देता है. लेकिन, जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं, तो अभिनेता सनी देओल की तस्‍वीर दिखाई देती है. इसमें 'शर्टलेस' सनी देओल पानी में नहाते दिखाई देते हैं. उनके शरीर पर अंडरवियर के अलावा कुछ नहीं रहता.

Advertisement
Advertisement