पिछले सोमवार को इतिहास में पहली बार फेसबुक को एक दिन में एक अरब लोगों ने इस्तेमाल किया. यानि दुनिया का हर 7 में से 1 इंसान ने सोमवार को फेसबुक का इस्तेमाल किया.
यह बात खुद फेसबुक के को फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दुनिया को बताया. फेसबुक के मुताबिक 2012 में पहली बार फेसबुक के एक्टिव यूजर्स की संख्या 1 अरब हुई थी. पर वह आंकड़े एक महीने के थे. फेसबुक के कंपनी इनफो पेज के अनुसार फिलहाल फेसबुक 1.31 अरब मासिक एक्टिव यूजर हैं.
मार्क जकरबर्ग ने इस मौके पर कहा कि हमें इस बात पर गर्व है कि हमने आज इतनी तरक्की कर ली है. उन्होंने खुशी जताते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि हम, लोगों को जोड़ने का काम करते हैं ताकि लोग एक दूसरे को अच्छे से समझ सकें चाहे वो दोस्त हों या अजनबी.
इस मौके पर फेसबुक ने एक खास वीडियो भी बनाया है जिसमें यह दिखाया गया है कि फेसबुक आम लोगों को बोलने और अपनी बात कहने का मंच देता है. फेसबुक को फाउंडर ने इस मौके पर अपने पोस्ट में यह वीडियो भी जारी किया है
यहां क्लिक कर देखें वो वीडियो जिसे मार्क जकरबर्ग ने किया है फेसबुक पर अपलोड