scorecardresearch
 

OnePlus के सस्ते Smart TV के लिए प्री बुकिंग शुरू, ये हैं ऑफर्स

OnePlus TV 2020 के लिए कंपनी ने प्री बुकिंग लेने शुरू कर दिए हैं. प्री बुकिंग कराने पर कस्टमर्स को दो साल की एक्स्टेंडेड वॉरंटी मिलेगी. इसके लिए 1000 रुपये देने होंगे, लेकिन बाद में ये पैसे Amazon Pay वॉलेट में वापस आ जाएंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

OnePlus भारत में 2 जुलाई को सस्ता Smart TV लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने आज से इसके लिए प्री बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. प्री बुकिंग कराने पर कस्टमर्स को कैशबैक ऑफर्स भी दिए जाएंगे.

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर इसके लिए प्री बुकिंग कराई जा सकती है. गौरतलब है कि मौजूदा OnePlus स्मार्ट टीवी प्रीमियम कैटिगरी में आता है और ये महंगा भी है.

चूंकि भारत में Xiaomi, Realme, TCL और Vu जैसी कंपनियां अब सस्ते स्मार्ट टीवी बेच रही हैं ऐसे में OnePlus भी इस सेग्मेंट में एंट्री करने को तैयार है. 2 जुलाई से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी.

OnePlus के आने वाले स्मार्ट टीवी के साथ दिए जा रहे ऑफर्स की बात करें तो प्री बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स को 1,000 रुपये में 2 साल की एक्स्टेंडेड वॉरंटी मिलेगी. कंपनी ने कहा है कि इसकी वैल्यू 3,000 रुपये की है.

Advertisement

op-free_062420035934.jpg

प्री बुकिंग कराने के लिए Amazon India की वेबसाइट पर जाना होगा और डीटेल्स फिल करनी होंगी. इसके बाद कस्टमर्स के पास ई-मेल कंफर्मेशन भेजा जाएगा. एक्स्टेंडेड वॉरंटी स्कीम को 23 जून से 2 जुलाई तक हासिल किया जा सकता है.

कंपनी के मुताबिक लॉन्च के बाद OnePlus Tv 2020 को 5 अगस्त से पहले खरीदना होगा. OnePlus TV के साथ 2 साल की एक्स्टेंडेड वॉरंटी लेने वाले सभी कस्टमर्स को 10 अगस्त तक 1,000 रुपये Amazon Pay बैलेंस के तौर पर दिया जाएगा.

OnePlus के मुताबिक ये सभी ऑफर्स सिर्फ नए OnePlus TV पर लागू होगा. प्री बुकिंग के लिए 1,000 रुपये देने होंगे, अब ये साफ नहीं है कि अगर लॉन्च के बाद जो कस्टमर इसे न लेना चाहें उन्हें पैसे वापस मिलेंगे या नहीं.

Advertisement
Advertisement