scorecardresearch
 

31 मार्च को भारत में लॉन्च होगा OnePlus 10 Pro, जानें क्या होगा खास

OnePlus 10 Pro Launch Details: चीनी स्मार्टफोन मेकर ने अपने अगले फ्लैगशिप के ग्लोबल लॉन्च का ऐलान कर दिया है. 31 मार्च को भारत सहित इसे कई देशों में लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
X
OnePlus 10 Pro
OnePlus 10 Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus 10 Pro लॉन्च डेट का ऐलान
  • भारत सहित कई देशों में एक साथ होगा लॉन्च

OnePlus का इस साल फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro 31 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने ऐलान किया है कि OnePlus 10 Pro को एक साथ कई देशों में लॉन्च किया जाएगा. 

Advertisement

भारत में भी OnePlus 10 Pro 31 मार्च को ही लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ कंपनी Buds Pro भी लॉन्च करेगी.  

OnePlus 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है. 

OnePlus 10 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है. इसके साथ 12GB LPDDR4 रैम दिया गया है. इस फोन में 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है. 

OnePlus 10 Pro में फोटॉग्रफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है. 8 मेगापिक्सल का एक टेलीफोटो लेंस है, जबकि 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Advertisement


गौरतलब है कि इस बार भी कंपनी ने OnePlus 9 Pro सीरीज की तरह ही Hasselblad के साथ पार्टनर्शिप जारी रखी है. OnePlus 10 Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. 

चीन में OnePlus 10 Pro की कीमत CNY 4,699 (लगभग 54,500 रुपये है). ये कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. भारत में इसकी कीमत क्या होगी 31 मार्च को ही पता चलेगा. 

देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी चीन में लॉन्च किए गए OnePlus 10 Pro जैसा ही फोन भारत में लाती है या फिर कुछ बदलाव के साथ इसे लॉन्च किया जाएगा. 

OnePlus 10 Pro का लॉन्च इवेंट 31 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम के 7.30 बजे से शुरू होगा. इसे कंपनी के हैंडल पर लाइव देखा जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement