चीन की कंपनी वनप्लस ने मोबाइल के बाद भारत में आइकन इयरफोन भी लॉन्च किया है. 2,999 रुपये की कीमत वाले इस इयरफोन को फिलहाल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर बेचा जा रहा है. कंपनी ने पिछले महीने इसे अमेरिका में $45 में लॉन्च किया था.
इस इयरफोन में चीन बटन दिए गए हैं जिससे म्यूजिक कंट्रोल किया जा सकेगा. साथ ही इसमें फोन उठाने के लिए भी एक खास बटन दिया गया है. कंपनी के मुताबिक यह OnePlus के सभी स्मार्टफोन के साथ चलेगा.
1.25 मीटर लंबे केबल वाले इस इयरफोन में 20-20,000GHz की फ्रीक्वेंसी रेंज के साथ 110dB का साउंड प्रेशर देगा.
कंपनी के एक पोस्ट में लिखा गया है कि यह किंग ऑफ इंस्ट्रूमेंट्स ऑर्गन पियानो से इंस्पायर है और यह सिर्फ डिजाइन में ही नहीं बल्कि साउंड अनुभव के लिए भी जबरदस्त है.
इयरफोन के साथ कई साइज के सिलिकॉन इयर टिप्स दिए जाएंगे. इसमें बेहतरीन बेस और ट्रेबल के लिए 11mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. बाजार में ज्यादातर इयरफोन में 9mm के स्पीकर्स होते हैं.
कंपनी ने इससे पहले OnePlus One स्मार्टफोन के इयरफोन बनाने के लिए मशहूर स्पीकर कंपनी JBL से करार किया था.
इयरफोन के खास फीचर्स
इसमें 3 इनलाइन रिमोट कंट्रोल बटन दिए गए हैं जिनसे प्ले, स्टॉप और पॉज किया जा सकता है. इसके अलावा एक बटन से कॉल भी रिसीव की जा सकती है.