चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus भारत में अगले महीने TV लॉन्च करेगी. कुछ जानकारियां सामने आ चुकी हैं. इनमें से सबसे खास ये है कि ये टीवी प्रीमियम होगी. सस्ती टीवी की उम्मीद न करे. OnePlus TV में 55 इंच का QLED पैनल होगा. इस टीवी में कनेक्टिविटी से जुड़े कई फीचर्स होंगे.
एक स्क्रीनशॉट सामने आया है जिससे ये पता चला है कि कंपनी इस TV पर DOSA कोडनेम से काम कर रही है. डोसा के बारे में तो आपको पता ही होगा आपमें से कई का फेवरेट भी है. चूंकि अभी कंपनी ने किए इस TV का मुख्य मार्केट भारत है, इसलिए कंपनी ने भारतीय कस्टमर्स को ध्यान में रख कर ही इस टीवी को बनाया होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus TV में MediaTek का प्रोसेसर होगा और Mali G51 क्वाड कोर ग्राफिक्स होंगे. डिस्प्ले को लेकर फिलहाल दो तरह की रिपोर्ट्स सामने आई हैं. एक में कहा गया है कि OnePlus TV फुल एचडी होगी, जबकि दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि OnePlus TV 4K होगी. मुमकिन है, कंपनी इसके साथ दो मोड दे.
OnePlus TV में Android TV OS दिया जाएगा और इसमें 3GB रैम होगा. बेहतर ऑडियो क्वॉलिटी के लिए इसमें Dolby सपोर्ट दिया जाएगा. इस टीवी में इनबिल्ट कॉन्टेंट होंगे और डिजाइन के मामले में ये दूसरों से अलग हो सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि कंपनी के सीईओ ने खुद कहा है कि टीवी ऐसा होना चाहिए जो बंद करके भी देखने में अच्छा लगे.
OnePlus TV और OnePlus स्मार्टफोन्स की कनेक्टिविटी ज्यादा बेहतर और सीमलेस होगी. फोन को आसानी से कनेक्ट करके देखा जा सकेगा और कुछ एडिशनल फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. फोन को रिमोट के तौर पर यूज करने जैसा फीचर भी आ सकता है. हालांकि इसमें कुछ नई बात नहीं है.
कीमत की बात करें तो OnePlus TV मार्केट में Mi TV जैसा सस्ता नहीं होगा. उम्मीद की जा सकती है कि इसकी कीमत लाख रुपये से कम होगी. क्योंकि कंपनी ने ये साफ कह दिया है कि टीवी सस्ता नहीं होगा ये प्रीमियम है और क्वॉलिटी मेटेरियल से तैयार किया गया है. कीमत अगर 50000 से 70000 रुपये के बीच हुई तो भी भारतीय मार्केट में ये टीवी धूम मचा सकता है.