फांसी के समय आखिरी विश पूछी जाती है, ये तो हम सभी ने सुना है पर अब देश-दुनिया के युवा जमकर अपनी वन वेडिंग विश बता रहे हैं. ये सब सोशल साइट ट्विटर पर एक्टिव हैं जिसके कारण यह हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.
#OneWeddingWish में कोई डेस्टिनेशन वेडिंग की ख्वाहिश बता रहा है तो कोई ये विश कर रहा है कि उसकी शादी पर नोटबंदी का असर ना पड़े. कई कमेंट्स ऐसे हैं जो हंसने पर मजबूर कर देंगे.
हर तरह के कमेंट्स आपको इस हैशटैग पर पढ़ने को मिल जाएंगे. जरा इन पर नजर डालिए-
To marry a woman who supports me in my good as well as my tough times with whom I can share my entire life with 😇💞💍 📿 #OneWeddingWish
— Naveen Fx 🇮🇳 (@Editor_naveen) November 22, 2016
#OneWeddingWish for brides & grooms would surely be to not get old #currencynotes as a #gift. Look out for #GiftCards from @sellebrateindia
— Abhishek Mundhra (@abhimundhra) November 22, 2016
A Beach side wedding party on miami beach will fulfill my #OneWeddingWish. Cant Wait!
— Nikhil (@NykhilChopra) November 22, 2016
मजेदार बात तो यह है कि इसे एक फाइनेंस कंपनी ने शुरू किया था, यह कहते हुए कि आप अपनी शादी में हर मनचाही मुराद को हमसे वेडिंग लोन लेकर पूरा करें. इसके लिए उन्होंने गिफ्ट वाउचर्स देने की बात भी कही.
पर युवाओं ने इस हैशटैग पर सबसे पहले तो लोन लेने के आइडिया की ही धज्जियां उड़ा दीं और उसके बाद मजेदार कमेंट्स करने लगे.
Take wedding loan to make one day better and the rest of your life hell. Loans are like a spider web. Don't fall into it.
— Komal Shahid (@ArmedWithWords) November 22, 2016
#OneWeddingWish
Never begin your married life with a loan #OneWeddingWish
— Stafford Fernandes (@StaffoAceFerns) November 22, 2016
एक ने तो यहां तक लिख दिय, 'No more Blank envelope'.Loan for wedding? 🤔 well its a bad idea I think! Y start a new phase of ur life with the burden of a loan? 🤔 #OneWeddingWish
— Ankita Chowdhury (@Ankitaaa95) November 22, 2016
इन कमेंट्स की वजह से ही यह हैशटैग सोशल साइट ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.#OneWeddingWish No more Blank envelope
— Mr. Stalker (@DelhiStalker) November 22, 2016