डिजिटल पेमेंट वॉलेट Paytm के फंक्शन में दिक्कतें आ रही हैं. पारेशानियों का सामना कर रहे यूजर्स ने ट्विटर पर पेटीएम से जुड़ी दिक्कत के स्क्रीन शॉट्स साझा किए हैं. जब आजतक ने इस दिक्कत की जांच की तो पता चला कि पेटीएम का ऐप काम नहीं कर रहा है. ऐप ओपन करने पर सेवा बाधित का संदेश मिल रहा है. इस वजह से गाहकों को ई वॉलेट से भुगतान करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये दिक्कत किस वजह से है अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. हमने इस बारे में पेटीएम से संपर्क किया लेकिन अभी तक उनका जवाब नहीं मिला है.
खबर लिखे जाने तक पेटीएम ऐप में इरर मैसेज दिखाई दे रहा है. ट्विटर पर लोगों ने लिखा है कि उन्हें जरूरी भुगतान करने से पहले इरर मैसेज की वजह से परेशानी हो रही है.
wow .... I'm waiting to pay at restaurant and @Paytm shows me this....
I'm really not gonna go clean dishes now@Paytmcare@vijayshekhar Not Cool...
My fault trusted totally on #Paytm and went cardless & cashless pic.twitter.com/QhjWyNtsJo
— Aditya Singh (@Aditya6521) February 17, 2018
@Paytm and @Paytmcare facing some technical issue since past sometime even dropped a mail too, but no response finally I did from ICICI Pocket. Not happy #PayTM pic.twitter.com/tkhrMR18M0
— Neeraj Rathi (@NeerajKRathi) February 17, 2018
#Paytm pic.twitter.com/yWbj5shXFe
— ishan (@iotripathi) February 17, 2018
#Paytm pic.twitter.com/gZ6gno15F4
— KUMAR RAUSHAN (@kr_raushan) February 17, 2018