scorecardresearch
 

SpO2 सेंसर के साथ Oppo Band लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Oppo Band को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का लेटेस्ट वियरेबल है. बैंड के तीन मॉडल्स उतारे गए हैं.

Advertisement
X
Oppo Band
Oppo Band

Advertisement

Oppo Band को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का लेटेस्ट वियरेबल है. ओप्पो बैंड को तीन मॉडल्स में ऑफर किया गया है. ये मॉडल्स- रेगुलर ओप्पो बैंड, ओप्पो बैंड फैशन एडिशन और ओप्पो बैंड EVA एडिशन हैं. फैशन एडिशन में TPU और अलॉय बैंड के साथ स्टेनलेस स्टीलल बॉडी दी गई है. जबकि रेगुलर बैंड में प्लास्टिक केसिंग की गई है. वहीं, EVA एडिशन में यूनिक स्ट्रैप दिया गया है.

ओप्पो बैंड की कीमत CNY 199 (लगभग 2,100 रुपये) है. इसे ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है. चीन में इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है. ओप्पो बैंड फैशन एडिशन की कीमत CNY 249 (लगभग 2,600 रुपये) रखी गई है. इसे ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. अंत में Oppo Band EVA एडिशन की बात करें तो इसकी कीमत CNY 299 (लगभग 3,100 रुपये) रखी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 5 अगस्त को हो सकती है Galaxy Note 20 सीरीज, Fold 2 की लॉन्चिंग

Oppo Band के स्पेसिफिकेशन्स

नए Oppo Band में 2.5D कर्व्ड स्क्रैच रेसिस्टेंस सरफेस के साथ 1.1-इंच AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 12 स्पोर्ट्स मोड मौजूद हैं. इनमें से कुछ मोड्स रन, आउटडोर साइकलिंग, आउटडोर वॉकिंग, इनडोर साइकलिंग और फैट लॉस रनिंग हैं. इस वियरेबल को पूरी तरह से चार्ज करने में 1.5 घंटे का समय लगता है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसे 14 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें ब्लूटूथ V5 का सपोर्ट दिया गया है. ये एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कॉम्पैटिबल है. ओप्पो बैंड फैशन एडिशन में NFC का भी सपोर्ट दिया गया है.

ओप्पो बैंड सीरीज में 5ATM वाटर रेसिस्टेंस दिया गया है. यानी ये 50 मीटर तक पानी में सर्वाइव कर सकता है. साथ ही वियरेबल में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग के लिए SpO2 सेंसर भी मौजूद है. ये फिटनेस बैंड स्टेप्स काउंट, कैलोरी बर्न और स्पीप मॉनिटरिंग भी कर सकता है. इसमें 160 से भी वॉच फेसेस दिए गए हैं. इसमें कॉल और मैसेज के लिए नोटिफिकेशन सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा इसमें म्यूजिक कंट्रोल, वेदर, अलार्म और फाइंड माय फोन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement