scorecardresearch
 

Oppo के वायरलेस ईयरबड्स Enco Free हुए लॉन्च, जानें कीमत

Reno 3 5G और Reno 3 Pro 5G के साथ ही ओप्पो ने Enco Free ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भी लॉन्च कर दिया है. इसकी लॉन्चिंग चीन में एक इवेंट के दौरान की गई है.

Advertisement
X
Oppo Enco Free
Oppo Enco Free

Advertisement

  • Oppo Enco Free में 13.4mm ड्राइवर मौजूद है
  • इन ट्रू वायरलेस ईयरबड्स में टच कंट्रोल्स दिए गए हैं

Reno 3 5G और Reno 3 Pro 5G के साथ ही ओप्पो ने Enco Free ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भी लॉन्च कर दिया है. इसकी लॉन्चिंग चीन में एक इवेंट के दौरान की गई है. इसे इन-ईयर स्टाइल डिजाइन, सिलिकॉन ईयर टिप्स, 13.4mm डायनैमिक ड्राइवर और 120db ड्राइवर सेंसिटिविटी के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ V5.0 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही यहां कॉलिंग के लिए AI अपलिंक नॉयज कैंसेलेशन भी शामिल है.

OPPO Enco Free ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की कीमत RMB 699 (लगभग 7,120 रुपये) रखी गई है. ग्राहक इसे ब्लैक, वाइट और पिंक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. चीन में इसकी बिक्री 31 दिसंबर से शुरू होगी.

Advertisement

OPPO Enco Free के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें टच कंट्रोल्स दिए गए हैं. ग्राहक डबल टैप कर कॉल ऑन्सर कर सकते हैं या म्यूजिक ऑन-ऑफ कर सकते हैं. इसी तरह स्लाइड अप या स्लाइड डाउन कर वॉल्यूम एडजस्ट किया जा सकता है या ट्रैक चेंज किया जा सकता है.

ओप्पो ने जानकारी दी है कि इसकी बैटरी 31mAh की है, इससे सिंगल चार्ज के बाद पांच घंटे तक म्यूजिक प्ले किया जा सकता है. साथ ही 410mAh वाले चार्जिंग केस के जरिए एडिशनल 20 घंटे तक म्यूजिक प्ले किया जा सकता है. इसी तरह तीन घंटे का टॉक टाइम इसमें ऑफर किया गया है और केस के जरिए एडिशनल 12 घंटे का टॉक टाइम मिलेगा. इसमें ऐपल AirPods की तरह इंस्टैंट कनेक्ट सपोर्ट भी दिया गया है.

OPPO Enco फ्री ईयरबड्स की फ्रिक्वेंसी रेंज 16Hz-20 kHz है और इसमें 10 मीटर ऑपरेशन रेंज मिलेगा. इस चार्जिंग केस को USB टाइप सी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है. साथ ही IPX4 सर्टिफाइड वाटर रसिस्टेंट है. इसकी मिनिमम लैटेंसी 120ms है और ये मल्टीपल स्मार्टफोन प्लेटफॉर्म्स के लिए कॉम्पैटिबल है.

Advertisement
Advertisement