OPPO Enco W31 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को इस साल मार्च में Reno 3 Pro और Enco Free ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स के साथ लॉन्च किया गया था. हालांकि, Enco W31 को अभी तक सेल में उपलब्ध नहीं कराया गया था. अब कंपनी ने इसकी सेल डेट और कीमत का ऐलान कर दिया है. साथ ही ओप्पो ने मार्च में ही लॉन्च हुए Enco M31 ब्लूटूथ ईयरफोन्स की सेल डेट की भी जानकारी दे दी है.
OPPO Enco W31 ग्राहकों को 3,999 रुपये में उपलब्ध होगा. हालांकि, इसे 4,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसकी बिक्री आज यानी 15 मई से ही शुरू कर दी गई है. ग्राहक इसे ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने सेल से पहले इसकी कीमत कम कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ OPPO Enco M31 को ऐमेजॉन से 23 मई से 1,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर सेल किया जाएगा. इसे ग्राहक ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Realme TV, Realme Watch 25 मई को भारत में होंगे लॉन्च
OPPO Enco W31 ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स में सिलिकॉन ईयरटिप्स के साथ इन-ईयर डिजाइन दिया गया है. ये वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है. इसमें एनवायरमेंटल नॉयज कैंसेलेशन का भी फीचर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है.
OPPO Enco M31 की बात करें तो ये नेकबैंड डिजाइन वाला है और इसमें High-Res वायरलेस ऑडियो का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें भी ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है. इन ईयरफोन्स में 9.2mm फुल रेंज डायनैमिक ड्राइवर मौजूद हैं. इसमें LDAC ऑडियो कोडेक का भी सपोर्ट दिया गया है.