भारत सरकार ने शुक्रवार को भारतीय मंत्रालयों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां किसी भी वक्त भारतीय संचार व्यवस्था को हैक कर महत्वपूर्ण गोपनीय दस्तावेज चोरी करने की साजिश कर सकती हैं.
गृह मंत्रालय द्वारा भेजी गई एडवाइजरी में रक्षा, विदेश, सिविल एविएशन, वित्त और दूरसंचार मंत्रालयों को अागाह किया गया है. इन मंत्रालयों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि तमाम गोपनीय दस्तावेज इंट्रानेट यानी इंटरनल कम्युनिकेशन सॉफ्टवेयर पर ही रखे जाएं, ताकि पाकिस्तानी एजेंसियां उनमें सेंध न लगा पाएं.
एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तानी एजेंसियां भारत के गोपनीय दस्तावेज चुराने के लिए भारतीय आर्म्ड फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स के हेडक्वॉटर्स में हैकिंग के जरिए सेंध लगाने के फिराक में हैं.
एडवाइजरी के मुताबिक गोपनीय दस्तावाजों की चोरी के लिए इंटरनेशनल गेटवे का इस्तेमाल किया जाता जो हैकिंग के बाद कोई सबूत नहीं छोड़ते हैं जिसकी वजह से उन्हें ट्रेस करना लगभग असंभव होता है.