Panasonic इंडिया ने मंगलवार को तीन बेहद मजबूत और कार्यकुशल टैबलेट के मॉडल को पेश किया, जिसे भारतीय उद्यमियों के भारी भरकम काम के बोझ को ध्यान में रखकर बनाया गया है. Toughpad FZ-N1 की कीमत 99,000 रुपये, FZ-F1 की कीमत 1,09,000 रुपये और FZ-A2 की कीमत 1,20,000 रुपये रखी गई है.
.Jio: हैपी न्यू ईयर के बाद अब प्राइम ऑफर, ये हैं अंबानी के बड़े ऐलान
Panasonic इंडिया के एसोसिएट निदेशक (सिस्टम एंड सोल्यूशन बिजनेस) विजय वधवान ने एक बयान में कहा, 'ये बेहद मजबूत हैंडहेल्ड डिवाइस कंपनियों को सालों तक अप-टू-डेट, शक्तिशाली और उद्देश्य के मुताबिक समाधान मुहैया कराएंगे, जिससे उनकी उत्पादकता और निचले स्तर के प्रदर्शन में सुधार होगा.'
FZ-F1 और FZ-N1 में 4.7 इंच का एचडी स्क्रीन के साथ 2.3Ghz का क्वैड-कोर क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लगा है.
सच हुआ सपना, अब आप खरीद सकेंगे उड़ने वाली कार
FZ-F1 विंडोज 10 आईओटी मोबाइल इंटरप्राइज और FZ-N1 एंड्राइड 5.1.1 (लॉलीपॉप) आपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
FZ-A2 Toughpad में 10.1 इंच का WUXGA स्क्रीन है जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 'इंटरप्राइज सिक्यूरिटी फ्राम एंड्रायड फॉर वर्क' फीचर है.