पैनासोनिक ने अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है. कंपनी ने अपने इस बजट स्मार्टफोन पी31 की कीमत 11,990 रुपये रखी है. बड़ी स्क्रीन वाले इस फोन को कंपनी ने Play Life, Ur Way की टैग लाइन के साथ उतारा है. पैनासोनिक पी31 ड्यूल सिम स्मार्टफोन है. यह एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
फोन के मुख्य फीचर्स
- 5 इंच का डिसप्ले
- स्क्रीन रेजॉल्यूशन- 480x854 पिक्सल
- 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर
- 8 एमपी का ऑटोफोकस रियर कैमरा
- वीजीए फ्रंट कैमरा
- क्वैड बैंड जीएसएम, एचएसपीए+, वाई-फाई सपोर्ट
- कनेक्टिविटी - 3जी, ए जीपीएस, वाईफाई हॉट स्पॉट, ब्लूटूथ 4.0
- कलर - काला और सफेद
- इंटरनल मैमोरी - 4 जीबी है जिसे 32 जीबी तक एक्पेंड किया जा सकता है
- 2000 एमएएच की बैटरी,