स्वदेशी कंपनी Pantel टेक्नॉलोजी ने Windows 10 बेस्ड बजट टैबलेट Penta WS802X लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5,499 रुपये है. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा.
कंपनी के पहले विंडोज10 बेस्ड टैबलेट में 1.3 GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 16GB की इंटरनल मेमोरी के साथ 1GB DDR III रैम दी गई है.
यह भी पढ़ें: Windows 10 का पहला मेजर अपडेट जारी
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विजेंदर सिंह ने लॉन्च के दौरान कहा कि हम इंटेल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपने नए Windows10 बेस्ड टैबलेट को लॉन्च करके काफी उत्साहित हैं, और लोगों तक अपने प्रोडक्ट्स बजट में देना चाहते हैं.
कंपनी का दावा है कि इस 8 इंच स्क्रीन वाले टैबलेट के साथ 2,000 रुपये की वैल्यू का फ्री कीबोर्ड और ब्लूटुथ देगी. इस टैब का रियर और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है और इसकी बैट्री 4,000 mAh की है.
स्पैसिफिकेशन