पासवर्ड मैनेजमेंट एप्िलकेशन बनाने वाली कंपनी स्पलैश डेटा ने 2015 के सबसे खराब 25 पासवर्ड्स की लिस्ट जारी की है जिसमें पहले नंबर पर 123456 है. यह डेटा 2015 में लीक हुए 2 मिलियन पासवर्ड्स में से लिया गया है जिसमें सबसे ज्यादा नॉर्थ अमेरिका और वेस्टर्न यूरोप के यूजर्स हैं.
दिलचस्प बाद यह है कि पिछले कई साल से लगातार खराब पासवर्ड्स की लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर क्रमशः '123456' और 'password' हैं. गौरतलब है कि कंपनी 2010 से हर साल सबसे खराब पासवर्ड्स की लिस्ट जारी करती है.
इस लिस्ट में ज्यादातर पासवर्ड वही हैं जो हर साल होते थे. पर कुछ नए पासवर्ड्स भी हैं जिनमें 'starwars', 'solo' और 'princess' शामिल हैं. इसके अलावा 'baseball' और 'football' भी टॉप 20 की लिस्ट में शामिल हुए हैं.
अगर आपके एकाउंट का भी पासवर्ड इनमें से एक है, तो इसे जल्द बदल लें. अपने पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर, अंक और अपर, लोअर केस जरूर शामिल करें.
देखें 2015 के सबसे खराब 25 पासवर्ड्स की लिस्ट
1. 123456
2. password
3. 12345678
4. qwerty
5. 12345
6. 123456789
7. football
8. 1234
9. 1234567
10. baseball
11. welcome
12. 1234567890
13. abc123
14. 111111
15. 1qaz2wsx
16. dragon
17. master
18. monkey
19. letmein
20. login
21. princess
22. qwertyuiop
23. solo
24. passw0rd
25. starwars