scorecardresearch
 

स्लो नेटवर्क में भी तेजी से काम करेगा Paytm, मिलेंगे ये नए फीचर्स

स्लो नेटवर्क और कम कीमत वाले फोन में भी तेजी से काम करेगा Paytm, जाने और क्या हैं लैटेस्ट फीचर्स 

Advertisement
X
अब यूजर्स को फास्ट सर्विस मिलेगी
अब यूजर्स को फास्ट सर्विस मिलेगी

Advertisement

डिजिटल पेमेंट ऐप paytm में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं जिसके बाद ऐप को उपयोग करना आसान हो जाएगा. कंपनी का दावा है कि स्लो नेटवर्क और कम कीमत वाले फोन में भी अब Paytm तेजी से काम करेगा. इसके साथ ही व्यापारी अब एक बार में 50,000 रुपये ग्राहक से एक्सेप्ट कर सकेंगे.

Paytm में पैसे जोड़ने का काम अब सिंगल स्क्रीन पर हो सकेगा जिससे यूजर्स को फास्ट सर्विस मिलेगी. नए अपडेट के बाद, यूजर्स फिंगरप्रिंट को पेटीएम का पासवर्ड भी बना सकेंगे.

13 जनवरी को लॉन्च होगी मारुति इग्निस, जानें इसकी खासियत

ऐप में नया पेमेंट मोड लॉन्च किया गया है. इसमें आपको पैसे ट्रांसफर करने के लिए रिसीवर की इमेज गैलरी में जाकर उसके QR CODE को स्कैन करना होगा. इसके लिए यूजर्स को गैलरी ऑप्शन में जाकर SCAN Paytm QR को सेलेक्ट करना होगा जो स्क्रीन के अपर राइट में मौजूद होगा. ये QR Codes ई-मेल या व्हाट्सऐप द्वारा प्राप्त होगा.

Advertisement

paytm ने एक कम्यूनिटी फोरम को लॉन्च किया है, जहां इसके एक्टिव यूजर्स आपस में जुड़ सकेंगे और दूसरों की परेशानी का समाधान सुझा सकते हैं. इसके साथ ही व्यापारियों को एक बार में बैंक में पैसे लेने की सीमा को 20,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये भी कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement