scorecardresearch
 

Paytm के CEO ने कहा- साला हम टैंक हैं, सबको कुचल देंगे!

Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जहां या तो वो शायद थोड़े नशे में हैं या कंपनी की सक्सेस से काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं. पर इस वीडियो में उन्होंने कुछ ऐसी बातें बोली हैं जिसके चलते यूजर इसे खूब शेयर कर रहे हैं।

Advertisement
X
विजय शेखर शर्मा की ट्विटर पर शेयर तस्वीर
विजय शेखर शर्मा की ट्विटर पर शेयर तस्वीर

Advertisement

Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जहां वो कंपनी की सक्सेस से काफी ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने कुछ ऐसी बातें बोली हैं, जिसके चलते यूजर इसे खूब शेयर कर रहे हैं.

देखने से लग रहा है कि वीडियो कंपनी की सक्सेस पार्टी का है. शेखर ने वीडियो में शुरुआती बातें बिल्कुल एक स्टार्टअप फाउंडर की तरह ही कीं. पर थोड़ी देर बाद ही वो कुछ इस तरह की बात बोल गए.

झूमते हुए पेटीएम के सीईओ ने क्या बोला

'अगर कोई सामने आया, या तो वो सामने से हट जाएगा या फिर मर जाएगा... हम तो साला ना साइकल हैं, ना ऑटो...हम टैंक हैं ... देयर इज नो प्रोब्लम, नो रोडब्लॉक, नो माइलस्टोन दैट इस डिफिकल्ट फॉर अस... वी आर टैंक एंड वी विल रोलओवर एवरीवन'... ऐसी बातों ने इस वीडियो को वायरल बना दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'कितनी पी चुके हैं शराब' बताएगा रिस्टबैंड

यूट्यूब पर ये वीडियो लगभग 11 मिनट का है. जिसमें लोगों के खूब कमेंट आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement