ई-कॉमर्स कंपनी Paytm ने सिटी बैंक के साथ मिल कर क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. हम आपको पेटीएम के इस क्रेडिट कार्ड की 10 बड़ी बातें बताते हैं. इसे Paytm First Card का नाम दिया गया है.
1. Paytm का यह क्रेडिट कार्ड भारत सहित दूसरे देशों में भी ऐक्सेप्ट होगा. फिलहाल Paytm के तरफ से दिया जाने वाला डेबिट कार्ड सिर्फ भारत में ही वैलिड होता है.
2. Paytm First Card के लिए आपको हर साल 500 रुपये देने होंगे. अगर एक साल में आप 50,000 रुपये खर्च करते हैं तो 500 रुपये नहीं लगेंगे.
3. अगर आप पेटीएम यूजर हैं तो Paytm ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट पेटीएम ऐप में ही मिलेगा.
4. इस क्रेडिट कार्ड के साथ कंपनी का दावा है कि अनलिमिटेड 1% कैशबैक दिया जाएगा. हर महीने कार्ड में खुद से कैशबैक आ जाएंगे. कंपनी ने कहा है कि कोई एडिशनल चार्ज नहीं लिए जाएंगे.
5. Paytm First Card के कस्टमर्स को 10,000 रुपये का प्रोमो कोड मिलेगा. हालांकि यह आप तब ही यूज कर पाएंगे, जब कार्ड मिलने के पहले चार महीने में 10,000 रुपये खर्च करेंगे.
6. Paytm First Card यूज करते हुए सिटी प्रिवलेज के तहत EMI दे कर भी शॉपिंग कर सकते हैं.
7. Paytm ऐप में Paytm First Card Passbook में इस क्रेडिट कार्ड के ट्रांजैक्शन की पूरी हिस्ट्री होगी.
8. Paytm First Card पर Paytm सहित सिटी बैंक और Visa की ब्रांडिंग होगी.
9. Paytm ने सिटी बैंक के साथ मिल कर एक टूल तैयार किया है जिसके जरिए कंपनी संभावित यूजर्स की पहचान करेगी और ये तय करेगी कि क्रेडिट कार्ड इश्यू किया जा सकता है या नहीं. यानी आपकी क्रेडिट हिस्ट्री कैसी भी हो आपको पेटीएम क्रेडिट कार्ड मिल सकता है.
10. Paytm First क्रेडिट कार्ड का Paytm First Loyalty प्रोग्राम से कोई लेना देना नहीं है और ये कस्टमर के यूसेज बिहेवियर के आधार पर तय किया जाएगा कि किसे कंपनी पेटीएम क्रेडिट कार्ड का ऑफर देगी.