scorecardresearch
 

Paytm को होली विश करें और जीतें 5000 रुपये

इस बार होली के खास मौके पर Paytm दे रहा है 5000 रुपये का ईनाम. बस आपको गाना गाकर कंपनी को होली विश करना है.

Advertisement
X
Paytm Holi challenge
Paytm Holi challenge

Advertisement

इस बार होली Paytm के साथ मनाइए और जीतिए 5000 रुपये पेटीएम कैश. दरअसल Paytm ने होली के खास मौके पर अपने वेबसाइट पर एक होली चैलेंज शुरू किया है, जिसमें आपको होली पर गीत गाकर कंपनी को शुभकामनाएं भेजनी है और Paytm आपको देगा 5000 रुपये तक का Paytm Cash.

साथ नजर आए Google और Apple के CEO, तस्वीर हुई लीक

Paytm ने अपने वेबसाइट पर लिखा है- 'होली रंगों, रचनात्मकता और मिठाइयों का त्यौहार है. ये समय है नाचने और गाने का. ऐसा कौन सा बॉलीवुड गीत है जो आप अक्सर होली पे गुनगुनाते हैं? विडियो में वो गीत गाकर हम सभी को होली की शुभकामनाएं दीजिये . इस विडियो को Paytm के वेबसाइट पर अपलोड करें. इस INDI लिंक को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें और जीतिए BUZZ पॉइंट्स!'.

Advertisement

सबसे ज़्यादा BUZZ पॉइंट्स जीतने वाले को INR 5000 PAYTM CASH! दुसरे और तीसरे BUZZ विजेता को दो INR 2000 और INR 1000 PAYTM CASH! जितना ज़्यादा हर दिन लिंक शेयर करेंगे उतने ज़्यादा BUZZ पॉइंट्स जीतेंगे.

Xiaomi ने लॉन्च किया अल्ट्रा स्मार्ट-शू, रखेगा फिटनेस का ख्याल

पेटीएम का ये ऑफर सोमवार 20 मार्च को खत्म होगा. अब तक ढेर सारे लोगों ने Paytm होली चैलेंज को एक्सेप्ट किया है और वीडियो वेबसाइट पर वीडियो भी अपलोड कर दिया है.

Advertisement
Advertisement