scorecardresearch
 

29 सितंबर से शुरू होगी Paytm Mall की 'महा' सेल, ये होंगे ऑफर्स

Paytm Mall पर 29 सितंबर से महा कैशबैक कार्निवल की शुरुआत की जा रही है.

Advertisement
X
Credit- Getty Images
Credit- Getty Images

Advertisement

  • ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर मिलेगा डिस्काउंट का लाभ
  • HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 10 प्रतिशत छूट

भारत में त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है. इस बीच फ्लिपकार्ट और Amazon ने पहले ही अपने सेल की घोषणा कर दी है और अब  Paytm Mall ने भी अपने 'महा कैशबैक कार्निवल' की जानकारी दी है. इस सेल की शुरुआत 29 सितंबर से होगी और ये सेल 6 अक्टूबर तक जारी रहेगी.

कंपनी ने जानकारी दी है कि इस दौरान ग्राहकों को एक्सक्लूसिव डील्स, भारी डिस्काउंट और अलग-अलग कैटेगरी में ढेरों ऑफर्स दिए जाएंगे. साथ ही ग्राहकों को HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट का लाभ भी दिया जाएगा. ये EMI ट्रांजैक्शन पर भी लागू होगा.

इस फेस्टिव सेल में 12:00PM से 4:00PM के बीच 'प्राइस ड्रॉप' शामिल होगा. साथ ही यहां 8:00PM से 12:00PM के बीच फ्लैश सेल भी होगा. इसके अलावा यहां कॉम्बो ऑफर भी मौजूद होगा. उदाहरण के तौर पर बात करें तो पेटीएम मॉल द्वारा चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर स्मार्ट स्पीकर्स दिए जाएंगे. इसी तरह कुछ पॉपुलर टीवी मॉडलों के साथ साउंडबार दिए जाएंगे.

Advertisement

Paytm Mall द्वारा iPhones, JBL speakers, Mi TVs, GoPro और HP और Lenovo के लैपटॉप्स पर आकर्षक डील्स का वादा किया गया है. साथ ही सेल के दौरान MSI के गेमिंग लैपटॉप्स और SanDisk और Toshiba के डेटा स्टोरेज डिवाइस पर भी डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे.

सेल का फायदा ना केवल ऑनलाइन स्टोर्स पर मिलेगा बल्कि 10,000 ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मिलेगा. इसमें LG, Samsung, IFB, Shoppers Stop, Big Bazaar और लीडिंग फैशन और रिटेल ब्रांड्स शामिल हैं. महा कैशबैक कार्निवल में इजी 'रिटर्न & एक्सचेंज' पॉलिसी और 10,000 रुपये तक के बोनस बेनिफिट्स शामिल हैं. सेल के दौरान गोल्ड कॉइन्स और इलेक्ट्रॉनिक्स और एप्लायंसेज पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement